न्यायालय में तैनात नायब कोर्ट्स के लिए ट्रेनिंग सेशन का आयोजन : मुकदमों के स्टेटस को CCTNS पर अपलोड करने का निर्देश

Font Size

गुरुग्राम, 30 सितंबर : डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय, गुरुग्राम में डिस्ट्रिक्ट अटार्नी धर्मेंद्र राणा, ACP साईबर, गुरुग्राम विपिन अहलावत के मार्गदर्शन में शुक्रवार यानी 29 सितम्बर को सी सी टी एन एस ( CCTNS ) सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी देने के लिए एक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया।

इस दौरान डिस्ट्रिक्ट क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो, गुरुग्राम में तैनात सिपाही सुनील कुमार ने जिला न्यायालय, गुरुग्राम में तैनात सभी नायब कोर्ट्स को CCTNS सॉफ्टवेयर में फॉर्म 6 व 7 भरने की प्रक्रिया से अवगत कराया .

ACP साईबर, गुरुग्राम विपिन अहलावत ने सभी नायब कोर्ट्स को जिन मुकदमों में  न्यायालय का फैसला हो चुका है उनको CCTNS सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने के निर्देश दिया . उन्होंने मुकदमों के स्टेटस को CCTNS पर अपलोड करने वाली प्रक्रिया को लंबित नहीं रखने हिदायत दी ।

इस ट्रेनिंग सेशन में उप-निरीक्षक नरेश, प्रभारी जिला क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो, गुरुग्राम तथा जिला न्यायालय के सभी नायब कोर्ट्स ने भी हिस्सा लिया।

You cannot copy content of this page