सॉवरेन स्वर्ण बांड योजना 2023-24 (श्रृंखला II)- निर्गम मूल्य 11-15 सितंबर के लिए खोली जायेगी

Font Size

नई दिल्ली :  भारत सरकार की अधिसूचना संख्या फ़.संख्या.4(6)-B(W&M)/2023 दिनांक 14 जून, 2023 के संदर्भ में, सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड्स 2023-24 (श्रृंखला-II), 11-15 सितंबर, 2023 की अवधि के लिए खोली जाएगी। सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड्स 2023-24 (श्रृंखला-II) की निपटान तिथि 20 सितंबर, 2023 होगी। इस अभिदान अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य रु. 5,923 (पाँच हज़ार नौ सौ तेईस रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा, जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक की प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 08 सितंबर, 2023 में भी प्रकाशित किया गया है।

भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं तथा डिजिटल तरीके से भुगतान करते हैं, को निर्गम मूल्य में रु.50 (पचास रुपये मात्र) की छूट देने का फैसला किया है। ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य रु 5,873 (पाँच हज़ार आठ सौ तिहत्तर रुपये मात्र) प्रति ग्राम स्वर्ण होगा।

You cannot copy content of this page