प्रधानमंत्री मोदी की शेख हसीना से मुलाकात : संपर्क, वाणिज्यिक जुड़ाव सहित कई मुद्दे पर चर्चा

Font Size

नई दिल्ली :   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने आधिकारिक आवास पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत में हैं।

श्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया:

“प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक विचार-विमर्श हुआ। पिछले 9 वर्षों के दौरान भारत-बांग्लादेश संबंधों में प्रगति बेहद सुखद रही है। हमारी बातचीत में संपर्क, वाणिज्यिक जुड़ाव एवं कई और मुद्दे शामिल रहे।”

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी एक्स पर पोस्ट किया:

“पीएम @narendramodi ने भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने के बारे में प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक बातचीत की। दोनों नेता संपर्क, संस्कृति के साथ-साथ दोनों देशों के लोगों के बीच पारस्परिक संबंधों सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए।”

You cannot copy content of this page