एलपीजी सिलिंडर की कीमत 200 रु कम करने पर कौन क्या बोले ?   

Font Size

सुभाष चौधरी /The Public World 

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से एल पी जी उपभोक्ताओं को राहत देने वाली घोषणा पर राजनीतिक दलों ख़ास कर इंडिया (INDIA) गठबंधन के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को मोदी केबिनेट की बैठक में एल पी जी सिलेंडर की कीमत 200 रूपये कम करने का निर्णय  लिया . इसकी घोषणा केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रेसवार्ता में की . इस घोषणा के कुछ देर बाद पीएम मोदी ने कहा कि मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा.  कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सरकार के इस फैसले को चुनावी तोहफे बांटने का निर्णय करार दिया. दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ने इसे इंडिया (INDIA) गठबंधन की दो बैठकें होने का मोदी सरकार पर पड़ते दबाव का परिणाम बताया है जबकि बिहार के सीएम नितीश कुमार ने लोकसभा चुनाव समय से पूर्व होने की आशंका जताई है .

 

एलपीजी सिलिंडर की कीमत 200 रु कम करने पर किसने क्या कहा ?

 

पीएम नरेंद्र मोदी क्या बोले ?

इस निर्णय पर पीएम मोदी ने कहा कि मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा. एक्स पर एक पोस्ट में पीएम ने कहा, ‘‘रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है. गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा. मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है.’’

 

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे क्या बोले ? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का मंगलवार (29 अगस्त) को फैसला लिया गया. इसे कांग्रेस ने चुनाव से जोड़ते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”जब वोट लगे घटने तो चुनावी तोहफे लगे बंटने! जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली निर्दयी मोदी सरकार अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना जता रही है.”खरगे ने आगे कहा, ”साढ़े 9 सालों तक 400 रुपये का एलपीजी सिलेंडर 1100 में बेच कर आम आदमी की जिंदगी तबाह करते रहे तब कोई स्नेह भेंट की याद क्यों नहीं आई? बीजेपी सरकार ये जान लें कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद चुनावी लॉलीपॉप थमाने से काम नहीं चलेगा. आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे.”

 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्या बोली ? 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हमले करते हुए एक्स पर लिखा, ”अभी तक पिछले दो महीने में ‘इंडिया’ गठबंधन की सिर्फ दो बैठक हुई और आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस के दाम 200 रुपये कम कर दिए गए. ये है #INDIA का दम!”

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्या कहा ? 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि  मातृशक्तियों को रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री जी का उपहार! सरकार द्वारा उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस में ₹400 की सब्सिडी और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस में ₹200 की छूट का निर्णय अत्यंत प्रशंसनीय एवं जन कल्याणकारी है।

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्या कहा ? 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एलपीजी सिलेंडर को सस्ता करने के मोदी सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देश की नारी शक्ति को दिया गया उपहार करार दिया है। नड्डा ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय से देशभर में 33 करोड़ उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

जेपी नड्डा ने एक्स (पहले ट्विटर) कर रसोई गैस की कीमत कम करने को लेकर केंद्रीय कैबिनेट के फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट द्वारा रसोई गैस की क़ीमत में भारी कटौती का निर्णय लेने के लिए हृदय से आभार। अब उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस 700 रुपये में और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस अब 900 रुपये में मिलेगी।”  नड्डा ने इसे रक्षाबंधन पर पीएम मोदी का उपहार बताते हुए आगे कहा कि, रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हमारी नारी शक्ति को यह प्रधानमंत्री मोदी का उपहार है और पीएम मोदी के इस निर्णय से देशभर में 33 करोड़ उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का क्या है कथन ? 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि समय से पहले भी लोकसभा चुनाव हो सकता है। एक कार्यक्रम में नालंदा आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव कभी भी हो सकता है।

उन्होंने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं है कि चुनाव समय पर हो, केंद्र वाले पहले भी करा सकते हैं। यह बात हम सात-आठ महीने से कह रहे हैं कि यह लोग पहले भी चुनाव कर सकते हैं, इसलिए विपक्ष को एकजुट होना चाहिए।

उन्होंने एक बार फिर कहा कि मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। हमारा मकसद है कि सब लोग एकजुट हों। विपक्षी दलों के गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक में नए दलों के शामिल होने के संबंध में नीतीश कुमार ने कहा कि अभी कुछ नहीं कहेंगे। जब लोग आवेंगे तो सबकुछ पता चल जाएगा।

 

कांग्रेस पार्टी के मिडिया महासचिव जयराम रमेश का तंज : 

कांग्रेस पार्टी के मिडिया महासचिव जयराम रमेश ने मोदी सरकार की इस घोषणा पर यह कहते हुए पूछा कि कीमत में कमी का यह अचानक ऐलान क्यों ?

जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने 100 दिनों में अपनी 5 गारंटी लागू की हैं। राजस्थान में कांग्रेस सरकार 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दे रही है। प्रतिक्रिया अभूतपूर्व रही है क्योंकि लोग भाजपा के कुशासन से आहत थे।

5 राज्यों के चुनावों से तीन महीने पहले, जहां बीजेपी को निश्चित हार का सामना करना पड़ रहा है, और लोकसभा चुनावों से छह महीने पहले, बीजेपी सचमुच तिनके का सहारा ले रही है।

आने वाले महीनों में ऐसे और ‘उपहारों’ की उम्मीद है क्योंकि प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी से चिपके रहने के लिए और भी अधिक बेचैन हो गए हैं।

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल का क्या है कहना ? 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की ओर से ट्विटर के माध्यम से मोदी सरकार पर किये गए तंज को री ट्विट कर सहमती जताई है .

 

एन सी पी सांसद सुप्रिया सुले ने कसा तंजा : 

LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती पर NCP की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि ” ये ‘जुमला’ सरकार है। 200 रुपये कम करने से क्या होगा। जब हमारी सरकार थी तो दाम 400 रुपये प्रति सिलेंडर थे, आज 1150 रुपये हैं। इन्हें 500 या 700 रुपये कम करना चाहिए था। ये सब चुनावी ‘जुमला’ है। उन्होंने साढ़े चार साल तक महंगाई के बारे में नहीं सोचा। महंगाई और बेरोजगारी के कारण कर्नाटक की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया इसलिए केंद्र सरकार डरी हुई है”

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीश ने निर्णय को सराहा : 

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीश ने कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदीजी का शत शत आभार !
घरेलू गैस सिलेंडर अब सभी देशवासियों को ₹200 सस्ता मिलेगा. गरीब और मध्यमवर्गीयों को यह बड़ी राहत है. रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हमारी बहनों को यह बड़ा तोहफा है. यही नहीं उज्वला योजना में ₹200 की सबसिडी पहले से है, तो उन्हें अब ₹400 से सिलेंडर सस्ता मिलेगा. देश में अतिरिक्त 75 लाख उज्वला कनेक्शन देने का भी निर्णय लिया गया है.
मैं फिर एक बार मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का आभार व्यक्त करता हूँ.

 

 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता व पूर्व  सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार का रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट करके 200 रुपये सस्ता किया है। नारीशक्ति को सीधे तौर पर यह रक्षाबंधन का तोहफा है।

प्रधानमंत्री जी एवं केंद्र सरकार का हार्दिक आभार।

You cannot copy content of this page