-सरकार ने प्रारंभिक अधिसूचना जारी की
-इच्छुक व्यक्ति डीसी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं अपने दावे व आपत्तियां
गुरुग्राम, 28 अगस्त। मौजूदा वर्ष में नगर निगम गुरुग्राम में होने वाले आम चुनावों के लिए वार्डबंदी का कार्य पूरा हो गया है। इस संबंध में सरकार की ओर से प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दावे व आपत्तियां आमंत्रित किए गए हैं। डीसी निशांत कुमार यादव ने इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी प्रारंभिक अधिसूचना के तहत नगर निगम गुरुग्राम की वार्डबंदी की प्रति ulbharyana.gov.in व डीसी कार्यालय में उपलब्ध है।
वार्डो के परिसीमन से संबंधित किसी भी व्यक्ति का कोई दावा या आपत्ति है तो वह आठ सितम्बर की शाम पांच बजे तक लिखित रूप में डीसी कार्यालय गुरुग्राम में प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त तिथि के बाद कोई भी दावा व आपत्ति मान्य नही होंगे और यह समझा जाएगा कि उपरोक्त वार्डबंदी पर किसी को कोई आपत्ति नही है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा म्युनिसिपल एक्ट में किए गए बदलावों के तहत @MunCorpGurugram को कुल 36 वार्ड में विभाजित किया गया है।