7 जिला उपायुक्त सहित 16 आईएएस और 28 एचसीएस अधिकारियों के तबादले

Font Size

सुभाष चौधरी /The Public World 

नई दिल्ली : हरियाणा सरकार ने आज 7 जिला के उपायुक्त सहित 16 आई ए एस और 28 एच सी एस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये हैं . इनमें मानेसर व फरीदाबाद सहित कई नगर निगमों के कमिश्नर भी शामिल हैं .  कूछ आई ए एस व एच सी एस अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है .

किस आई ए एस को कहाँ भेजा गया  ? 

संजय जून को मैनेजिंग डायरेक्टर हरियाणा स्टेट फेडरेशन ऑफ़ कॉर्पोरेशन शुगर मिल व डायरेक्टर जनरल सैनिक एवं अर्ध सैनिक वेलफेयर हरियाणा,  मोना श्रीनिवास को कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन फरीदाबाद,  रिपुदमन सिंह ढिल्लों को डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन हरियाणा और सेक्रेटरी हरियाणा स्टेट कमीशन फॉर शिड्यूल कास्ट , अशोक कुमार गर्ग को कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन मानेसर,  जितेंद्र कुमार को डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर रोहतक,  और कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन रोहतक,  महावीर कौशिक को स्पेशल सेक्रेट्री अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट,  डॉ प्रियंका सोनी को  डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हरियाणा और स्पेशल सेक्रेट्री मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डिपार्टमेंट,  सुशील सारवान को  जिला उपायुक्त पंचकूला एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड पंचकूला,  मनोज कुमार- एक  को जिला उपायुक्त यमुनानगर,  मनदीप कौर को जिला उपायुक्त चरखी दादरी,  मनोज कुमार- दो को जिला उपायुक्त सोनीपत,  राहुल हुड्डा को जिला उपायुक्त रेवाड़ी,  मोहम्मद इमरान रजा को जिला उपायुक्त जींद,  प्रशांत पनवार को जिला उपायुक्त फतेहाबाद,  प्रीति को एडमिनिस्ट्रेटर एचएसवीपी रोहतक और एडीशनल डायरेक्टर अर्बन स्ट्रीट रोहतक,  साहिल गुप्ता को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डिस्ट्रिक्ट सिटीजन रिसोर्सेज इंफॉर्मेशन ऑफिसर पलवल और डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर पलवल  के पद पर तैनात किया गया है. 

 

किस एच सी एस को कहाँ भेजा  गया ?

 सरकार ने आज 28 एच सी एस अधिकारियों के तबादले के आदेश भी जारी किए हैं .  इस आदेश के तहत एच सी अधिकारी वीना हुड्डा को सी ई ओ  जिला परिषद रेवाड़ी और सीईओ डीआरडीए रेवाड़ी, वर्षा खंगवाल को एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और एडिशनल डिप्टी कमिश्नर पंचकूला,  वीरेंद्र सिंह सहरावत को  डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर सिरसा,  सतवीर सिंह को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर पानीपत,  अनुराग ढालिया को सी ई ओ जिला परिषद भिवानी,  योगेश कुमार मेहता को सेक्रेटरी इलेक्शन कमिशन हरियाणा, निशु सिंगल  को  एडीशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर हरियाणा ,  अश्विनी मलिक को सी ई ओ जिला परिषद कैथल,  अजय चोपड़ा को सी ई ओ जिला परिषद फतेहाबाद,  वीरेंद्र चौधरी को ज्वाइंट सेक्रेट्री हरियाणा फिशरीज डिपार्टमेंट,  निर्मल नागर को एस डी ओ सिविल सोनीपत, डॉ किरण सिंह को सी ई ओ जिला परिषद जींद के पद पर स्थानांतरित किया गया है .

इसी तरह एच सी अधिकारी पंकज कुमार को डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर कुरुक्षेत्र,  सत्यवान सिंह मान को स्टेट ऑफिसर एचएसवीपी पानीपत,  विजय सिंह को डिस्ट्रिक्ट रजिस्टर फॉर्म और सोसाइटीज रोहतक,  डॉ इंद्र जीत को ज्वाइनट  एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर हरियाणा,  अनुपम मलिक को स्टेट ऑफिसर एचएसवीपी अंबाला,  मनीष कुमार फोगाट को एसडीओ सिविल सफीदों,  बेलीना को डिस्टिक रजिस्टार  फर्म और सोसाइटी गुरुग्राम,  कंवर सिंह को ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन अर्बन लोकल बॉडीज हरियाणा,  अनिल कुमार यादव एस डी ओ सिविल बादली,  राकेश संधू को सेक्रेटरी हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड पंचकूला,  विशाल को एसडीओ सिविल बहादुरगढ़,  कुलभूषण बंसल को सी ई ओ जिला परिषद सिरसा,  मनोज कुमार – दो  को सीईओ जिला परिषद महेंद्रगढ़ और डिस्ट्रिक्ट  म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्रगढ़ , कृष्ण कुमार को एसडीओ सिविल गुहला ,  ज्योति को सेक्रेटरी हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानी और  नीरज शर्मा को ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा और डिप्टी सेक्रेटरी हरियाणा स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के पद पर तैनात किया गया है .  

Transfer order : Transfer Order 19 August 2023

 

You cannot copy content of this page