गुड़गांव 13 अगस्त। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरयाणा की महिला डॉक्टर विंग ने गुड़गांव के लीजर वैली में साड़ी वॉकथॉन का अयोजन किया। इसमें महिलायों ने तिरंगे के रंगो में साड़ी पहन कर नारी शक्ति की आवाज उठाई। डॉ सारिका वर्मा आईएमए महिला डॉक्टर विंग अध्यक्ष ने 76 वे स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाओं के साथ समाज को यह संदेश भी दिया कि अपनी बेटियों को परंपरा की बेड़ियों में बांधना बंद करें और अपने सपनों की उड़ान भरणे दे । जिस देश में महिलाएं शिक्षित हो,पूरी तरह से आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो वही देश आर्थिक सुपर पावर बन सकता हैl
डॉ. अनिता गर्ग आईएमए प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग , डॉ ज्योति यादव प्रदेश सचिव, डॉ विनीता यादव गुड़गांव सचिव, डॉ पुनिता हसीजा पूर्व आईएमए प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
डॉ धीरेंद्र सोनी सचिव आईएमए हरियाणा और डॉ अजय महाजन निर्वाचित आईएमए हरियाणा अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में अमंत्रित थे। डॉ. अशोक तनेजा , डॉ. सुरेश वशिष्ठ, डॉ राजेश कक्कड़, डॉ सुमन यादव, डॉ सविता चौधरी, डॉ अंजू डिप्टी सीएमओ, डॉ रीमा गोयल, डॉ सुनीला सोनी, डॉ अनिशा महाजन, डॉ पुष्पा बिश्नोई के साथ गुड़गांव, फरीदाबाद, हिसार, यमुनानगर के वरिष्ठ डॉक्टरों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हर तरफ़ भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे और लहराता तिरंगा दिखायी दे रहा था।