अत्याधुनिक पेसमेकर मरीजों के लिए वरदान : डा. बलवीर

Font Size

रिसेंट एडवांसिज इन काडियोलॉजी विषय पर हुआ सेमीनार का आयोजन

गुडग़ांव, (अशोक): इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की गुडग़ांव शाखा द्वारा रिसेंट एडवांसिज इन काडियोलॉजी विषय पर बीती देर सायं सैक्टर 29 स्थित क्राउन प्लाजा के सभागार में एक सेमीनार का आयोजन डा. प्रेमनाथ एवं डा. नीरज कुमार की अध्यक्षता में किया गया। उक्त जानकारी आईएमए के अध्यक्ष डा. अनिल हंस ने देते हुए बताया कि सेमीनार में मेदांता मेडीसिटी के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डा. बलवीर सिंह मुख्य वक्ता के रुप में शामिल हुए। सेमीनार में संस्था से जुड़े चिकित्सक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

 

डा. बलवीर सिंह ने ह्रदयाघात के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में इस बीमारी से पीडि़त लोगों की संख्या बढती जा रही है, जो आधुनिकता के बदलते परिवेश व जीवनशैली से संबंधित है। लोगों को व्यस्त जीवन से समय निकालकर हल्का-फुल्का व्यायाम करना जरुरी है। उन्होंने कार्डियोलॉजी में नए शोध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ह्रदयाघात से पीडि़त व्यक्ति को पेसमेकर लगाया जाता है। नए शोध के अनुसार अत्याधुनिक पेसमेकर भी उपलब्ध हैं, जो पहले पेसमेकर की तुलना में 10 गुणा छोटा साईज और लीडलैस हैं। मरीजों के लिए यह वरदान साबित हो रहा है।

 

डा. बलवीर सिंह ने बताया कि इस नई तकनीक के पेसमेकर को मरीज की बिना किसी बड़ी सर्जरी के छोटा सा कट लगाकर फिट किया जा सकता है। इस तकनीक के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने चिकित्सकों से आग्रह किया कि वे इस तकनीक को अपनाएं, ताकि पीडि़तों को इसका लाभ मिल सके। अन्य चिकित्सकों ने भी अपने विचार रखे। इस सेमीनार में संस्था के डा. मुनीष प्रभाकर, डा. नरेश शर्मा, डा. पीडी पाहवा, डा. कालरा, डा. सुमन यादव, डा. एसपी यादव, डा. निहारिका नांगिया, डा. रीता दरबारी, डा. पुष्पा सेठी, डा. अशोक तनेजा, डा. बीके राजौरा आदि शामिल थे।

 

You cannot copy content of this page