अर्बन-20 (यू20) मेयरों का शिखर सम्मेलन जी-20 नेताओं को विज्ञप्ति सौंपने के साथ संपन्न

Font Size

नई दिल्ली / अहमदाबाद : अध्‍यक्ष शहर, अहमदाबाद द्वारा 7 से 8 जुलाई तक गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय अर्बन-20 मेयरों का शिखर सम्मेलन, मेयरों द्वारा जी-20 नेताओं को विज्ञप्ति सौंपने के साथ संपन्न हुआ। इस विज्ञप्ति का विश्‍वभर के 105 शहरों द्वारा आधिकारिक तौर पर अनुमोदन किया गया, जो किसी भी यू20 विज्ञप्ति के लिए अब तक प्राप्त हुए अनुमोदनों की सबसे अधिक संख्या है। यह संख्‍या किसी भी पिछली विज्ञप्ति के लिए अनुमोदन की संख्या की दोगुने से भी अधिक है।

इस विज्ञप्ति को यू20 शहरों द्वारा सामूहिक रूप से निर्धारित की गई छह प्राथमिकताओं के लिए एक कार्य एजेंडे के रूप में तैयार किया गया है। इन प्राथमिकताओं में पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करना, जलवायु वित्त में तेजी लाना, स्थानीय संस्कृति और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना, जल सुरक्षा सुनिश्चित करना, डिजिटल शहरी भविष्य को प्रोत्‍साहित करना और शहरी नियोजन और शासन के लिए ढांचे को फिर से तैयार करना शामिल है। यह विज्ञप्ति “वसुधैव कुटुंबकम”, या एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के जी-20 विषय के अनुरूप है।

स्थिरता, समावेशिता और जलवायु लचीलेपन से संबंधित विभिन्न वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने में शहर केंद्र बिन्‍दु बनने जा रहे हैं। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्‍होंने शहरी निर्वाचन क्षेत्र की शक्ति के बारे में अपने विचार साझा किए और कहा कि वैश्विक विकास की चुनौतियों से बदलाव के वाहक के रूप में शहरों के माध्यम से निपटना होगा। उन्होंने दोहराया कि विज्ञप्ति द्वारा निर्धारित की छह प्राथमिकताएं भविष्य में हमारे सामूहिक अस्तित्व के लिए केंद्र बिन्‍दु होंगी। उन्होंने नौ क्षेत्रों के बारे में बात की जिन पर शहरों को टिकाऊ भविष्य की दिशा में काम करने के लिए ध्यान केंद्रित करना चाहिए:

1. स्थानीय शासन को मजबूत करना

2. पारंपरिक सीमाओं से हटकर योजना बनाना

3. आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर शहरों पर जोर

4. नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना

5. डेटा और प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग करना

6. विनियमन से सुविधा की ओर बढ़ना

7. परिणाम पर नहीं प्रभाव पर ध्यान देना

8. नागरिकों को शहरी नीति के केंद्र में रखना

9. स्थानीय संस्कृति और अर्थव्यवस्था का लाभ उठाना

जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने हैंडओवर सत्र में एक टिकाऊ और समृद्ध भविष्य को स्‍वरूप प्रदान करने में शहरों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने शिखर सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इस समय दुनिया का एक तिहाई हिस्सा भू-राजनीतिक मुद्दों के अलावा मंदी और जलवायु परिवर्तन संकट के प्रभावों का सामना कर रहा है। उन्होंने यू20 के तहत प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने विशेष रूप से भविष्य के शहरों के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचे के वित्त और कई शहरी मुद्दों का समाधान करने के लिए बेहतर शहरी नियोजन की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा, भारत की जी-20 की अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के साथ यू-20 की अनुरूपता की बात की और कहा कि यह “समावेशी, निर्णायक और कार्यान्‍मुख” होगी।

इस हैंडओवर सत्र का संचालन यू20 संयोजकों, सी40 शहरों और यूसीएलजी द्वारा किया गया था। अहमदाबाद के मेयर ने प्रतिनिधियों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच श्री हरदीप सिंह पुरी और श्री अमिताभ कांत को यह विज्ञप्ति सौंपी।

शिखर सम्मेलन की मेजबानी आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनआईयूए) की सहायता से की। यू20 तकनीकी सचिवालय स्थिरता की दिशा में कार्यों पर विचार-विमर्श करने के लिए जी-20 देशों के शहर के नेताओं को एक मंच पर लाया है। शिखर सम्मेलन के एक हिस्से के रूप में कई स्पॉटलाइट सत्र और विषयगत सत्र आयोजित किए गए। इसके अलावा जलवायु वित्त जैसे प्रासंगिक शहरी मुद्दों पर शहर के मेयरों और प्रतिनिधियों के प्रमुखों के साथ गहन विचार-विमर्श सत्रों का आयोजन किया गया।

मौजूदा यू20 चक्र ने भी 50 से अधिक लेखों, 6 व्यापक पृष्ठभूमि वाले शोध पत्रों, छह प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर छह श्वेत पत्रों और छह यू20 बुलेटिन तैयार और जारी करने का एक रिकॉर्ड भी बनाया है। इस शिखर सम्मेलन में कई तकनीकी कागजात और दस्तावेज़ भी लॉन्च किए गए, जिनमें यू20 में मेनस्ट्रीमिंग जेंडर पर नीतिगत जानकारी और अहमदाबाद रेजिलिएंट सिटी क्लाइमेट एक्शन प्लान शामिल है, जो 2070 तक नेट-ज़़ीरो प्राप्‍त करने का रोडमैप उपलब्‍ध कराता है।

भाग लेने वाले शहर के मेयरों और प्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों और ज्ञान भागीदारों, सभी ने सर्वसम्मति से यह सहमति व्यक्त की कि यह यू20 चक्र एक बड़ी सफलता रही है और इसमें सभी चक्रों को पीछे छोड़ दिया है।

You cannot copy content of this page