यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध गुरुग्राम पुलिस सख्त : कुल 90425 चलान किए गए

Font Size

गुरुग्राम : 03 जुलाई :  गुरुग्राम पुलिस की ओर से 01 जून से 30 जून तक यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया गया . इसमें  रॉन्ग साइड ड्राइविंग, रॉन्ग पार्किंग,अंडर एज ड्राइविंग, बगैर हेलमेट, बगैर सीट बेल्ट, ड्रिंक एंड ड्राइव,ओवर स्पीड, रेड लाईट जंप, ब्लैक फिल्म, मोबाइल फोन इस्तेमाल, लेन चेंज, ट्रिपल राइडिंग व विदाउट नंबर प्लेट/बगैर एचएसआरपी नंबर प्लेट के नियमों की उलंघना करने वाले वाहन चालकों  के खिलाफ कार्रवाई की गई .

यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस की ओर से स्पेशल अभियान चलाया. बड़ी संख्या में नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए गए। गुरुग्राम पालिक एके पी आर ओ सुभाष बोकन के अनुसार इस अभियान के दौरान कुल 90425 चलान किए गए .

इसमें से रॉंग साइड के 1487, रॉन्ग पार्किंग के 6762 , अंडर एज के 63, बगैर हेलमेट 2468, बगैर सीट बेल्ट के 1866, ड्रिंक एंड ड्राइव के 388, ओवर स्पीड 221, रेड लाईट जंप 601, डार्क फिल्म के 171, मोबाइल फोन इस्तेमाल के 464, लेन चेंज 1547 . इस दौरान कुल 90425 चालान किए गए । इनकी चालान का कुल जुर्माना 31058600/- रुपए है।

इस  अभियान के तहत सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ भी सख्ती से कार्यवाही करते हुए 48416 चालान जारी किए गए। इनका कुल जुर्माना 4620400 रुपए है ।

You cannot copy content of this page