Font Size
– नगर निगम मानेसर कि ओर से 5 साइटों पर लगेंगे शिविर
– सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगे शिविर
मानेसर,30 जून। शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा कि ओर से जारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए नगर निगम मानेसर द्वारा मानेसर केे 5 अलग-अलग स्थानों पर शनिवार 1 जुलाई व रविवार 2 जुलाई को प्राॅपर्टी टैक्स डाटा सुधार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
निगमायुक्त साहिल गुप्ता के आदेशों की पालना में मानेसर नगर निगम द्वारा शनिवार व रविवार को मानेसर सेक्टर-2 स्थित एचएसआईआईडीसी आॅफिस, सेक्टर-8 स्थित नगर निगम कार्यालय, सेक्टर-83 स्थित पाॅम गार्डन सोसाइटी क्लब हाउस, सेक्टर-95 स्थित सिग्नेचर रोजेलिया व सेक्टर-82 स्थित कासाबेला सोसाइटी के क्लब हाउस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित होंगे। प्राॅपर्टी धारक वेबसाइट पर अपनी प्राॅपर्टी विवरण व आवश्यक सहायक दस्तावेजों की जांच कर सकते हैं।
यदि पोर्टल पर प्राॅपर्टी की डिटेल गलत दर्शाई गई है, तो ऐसे प्राॅपर्टी धारक इन शिविरों में आकर अपनी प्राॅपर्टी संबंधी त्रुटियों का सुधार करवा सकते हैं। विशेष तौर पर जिन प्राॅपर्टी धारकों के आवेदन रिवर्ट या रिजेक्ट हुए है उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। क्षेत्रिय कराधान अधिकारी द्वारा टैक्स संबंधी विषयों की जानकारी देने के लिए शिविरों में हैल्पडेस्क भी लगाए जाएंगे।