गुरुग्राम, 30 जून।आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारतीय टैक्स सिस्टम में अभूतपूर्व सुधार के छह साल पूरे होने को यादगार बनाने के लिए 1 जुलाई को गुरुग्राम में जीएसटी दिवस मनाया जाएगा। केंद्र सरकार के अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क विभाग व हरियाणा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में व्यापार एवं वाणिज्य प्रतिनिधियों के संबोधन साथ ही जीएसटी क्षेत्र से जुड़े विभिन्न व्यक्तियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कार्यक्रम में सीजीएसटी गुरुग्राम के प्रधान आयुक्त पी. आर. लाकड़ा, हरियाणा सरकार के उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग के प्रमुख सचिव देविंदर सिंह कल्याण, सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क क्षेत्र(पंचकुला) के मुख्य आयुक्त सीए उपेन्द्र गुप्ता, अतिरिक्त आयुक्त सीजीएसटी (गुरुग्राम) तुलेश्वर प्रसाद, उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग गुरुग्राम की संयुक्त आयुक्त दीपिका चौधरी सहित जीएसटी क्षेत्र से जुड़े अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।