-भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ व हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड चरखी दादरी इकाई की विशेष पहल
-9 साल के दौरान मोदी सरकार के कार्यों से व्यापारियों को अवगत कराया
चरखी दादरी : केंद्र में भाजपा मोदी सरकार की सफलता के 9 वर्ष पूरे होने पर चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के तहत तथा हरियाणा के विभिन्न जिलों में हो रहे व्यापारी सम्मेलन की कड़ी में चरखी दादरी में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ व हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड चरखी दादरी इकाई द्वारा स्थानीय अग्रसेन धर्मशाला में व्यापारियों से संवाद करने व समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का संयोजन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक बलराम गुप्ता, व्यापारी कल्याण बोर्ड जिलाअध्यक्ष नवीन मुंजाल व व्यापार प्रकोष्ठ सह संयोजक रवि बधवानियां ने किया ।
मंच संचालन ललित महाजन द्वारा किया गया । 9 साल के दौरान मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों से अवगत करवाने व व्यापारी प्रतिनिधियों से संवाद करने के लिए चरखी दादरी भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र परमार, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के प्रदेश चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल व हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड सलाहकार समिति के प्रदेश सदस्य एवं हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष विजय गुप्ता ने सम्मेलन में शिरकत की । सतेंद्र परमार ,बालकिशन अग्रवाल व विजय गुप्ता ने अपने संबोधन में केंद्रीय सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में प्रारंभ की गई योजनाओं के बारे में अवगत कराया, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केवाईसी व करों का सरलीकरण करके व्यापार को सुगम बनाया तथा व्यापारियों को भयमुक्त माहौल दिया ।मोदी सरकार ने आयकर विभाग को फेस लेस बनाकर व्यापारियों को इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति दिलाने का काम किया। इसके अतिरिक्त एम एस एम ई के तहत बहुत सी योजनाएं बनाई गई है। जिनसे छोटे व्यापारी अधिक लाभान्वित होंगे । उपस्थित व्यापारियों ने आभार व्यक्त करते हुए करतल ध्वनि से स्वागत किया।
व्यापारी प्रतिनिधि बलराम गुप्ता व नवीन मुंजाल ने चरखी दादरी के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल को बताया कि पिछले 3 महीने में चरखी दादरी में 8 दुकाने आग लगने से जल चुकी है ,जिसमें व्यापारियों का करोड़ों रूपयों का नुकसान हुआ है। सरकार या प्रशासन से अग्नि क्षतिपूर्ति के नाम पर व्यापारियों को कोई भी मुआवजा या राहत नहीं मिली है । अतः व्यापारियों को क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाना सुनिश्चित किया जावे, तथा सीएम फ्लाइंग के नाम पर अधिकारी व्यापारियों को नजायज तंग करते हैं, इसका समाधान किया जाए ।
हरियाणा व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद किया तथा व्यापारियों से मार्केट फीस के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार से अवगत करवाते हुए कहा कि मार्केट फीस समाप्त की जानी चाहिए या 1% होनी चाहिए ताकि भ्रष्टाचार समाप्त हो सके। इससे सरकार को भी अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी। सम्मेलन में व्यापारी प्रतिनिधि सतवीर गौड़ ,नरेश चेतनपुरिया, सतीश बजाज, मोतीलाल बिंदल व राकेश गुप्ता ने भी अपने विचार रखे ।चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल ने व्यापारियों से संवाद करते हुए समस्याओं को ध्यान से सुना व उचित समाधान करवाने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर सब्जी मंडी प्रधान नंदलाल ठुकराल, नगर व्यापार मंडल संरक्षक व पूर्व चेयरमैन नगर परिषद संजय छपारिया ,भाजपा जिला महामंत्री राजेश बंटी ,कोषाध्यक्ष विनोद कानेजर ,उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, व्यापारी कल्याण बोर्ड के जिला सदस्य पवन गुप्ता, जगदीश ऐरन, सतीश बजाज, अशोक ग्रोवर ,बलराज ,उमेद सिंह जांगड़ा,फेम व्यापार मंडल प्रधान जयभगवान मस्ताना व उपप्रधान संदीप फोगाट ,विशंभर देवसरिया, बर्तन यूनियन प्रधान सतवीर गौड़ ,व्यापार मंडल उपप्रधान सुदेश वर्मा ,दयाकिशन लोहानी, नरेश मित्तल,उद्योगपति कृष्ण मकडानिया व सुनील ऐरन ,कैलाश रिटोलिया ,जयभगवान अग्रवाल, विनोद जैन, अनुज पांडवानिया,पवन दिल्लीवान,श्रवन गुप्ता,मनोज मित्तल, मुकेश बंसल ,ललित महाजन , आदि व्यापारी व संतोष जैन व अर्चना गुप्ता महिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।