गुणवत्ता नियंत्रण आदेश चमड़ा क्षेत्र के लिए गेम चेंजर हैं : पीयूष गोयल

Font Size

नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और वस्‍त्र मंत्री पीयूष गोयल ने चमड़ा उद्योग के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों की गेम चेंजर के रूप में प्रशंसा की। उन्‍होंने आज नई दिल्ली में भारतीय फुटवियर उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि क्यूसीओ भारतीय ब्रांड स्‍थापित करेंगे और भारतीय उत्पादों के मूल्य को बेहतर करेंगे। चमड़ा क्षेत्र के विभिन्न संघों के उद्योगपतियों ने गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों (क्यूसीओ) का स्वागत करते हुए कहा कि वे क्यूसीओ को अपनाने की दिशा में काम करेंगे।

श्री गोयल ने 1 जुलाई, 2023 से 24 फुटवियर उत्पादों के लिए क्यूसीओ को लागू करने के संबंध में विभिन्‍न हितधारकों के साथ चर्चा की। उन्‍होंने क्यूसीओ को प्रभावी तौर पर लागू करने के तरीकों के बारे में विचार-विमर्श किया। मंत्री ने जोर देकर कहा कि क्यूसीओ को 24 उत्पादों के लिए 1 जुलाई, 2023 से अक्षरशः लागू किया जाएगा।

हालांकि, हाल ही में संशोधित 5 मानकों के मामले में इन संशोधित निर्देशों के अनुसार उत्पाद बनाने वाले विनिर्माताओं को क्यूसीओ के अनुपालन के लिए 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी तौर पर 6 महीने का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसके अलावा, लघु उद्योगों के लिए क्यूसीओ 1 जनवरी, 2024 से और सूक्ष्म उद्योगों के लिए 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगे।

पीयूष गोयल ने भारतीय उद्योग से अपील की कि वे उन उत्पादों के मानक तैयार करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के साथ काम करें जो फिलहाल इन मानकों के अंतर्गत नहीं आते हैं ताकि उन्‍हें भी इस अधिसूचना के 6 महीने बाद क्यूसीओ के तहत लाया जा सके।

श्री गोयल ने कहा कि बीआईएस प्रमाणित स्टार्टअप एवं सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयों के लिए क्यूसीओ के तहत फुटवियर उत्पादों के परीक्षण शुल्क को 80 प्रतिशत तक कम कर देगा।

श्री गोयल ने एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की कि बीआईएस अगले सोमवार यानी 19 जून, 2023 से प्रत्येक कार्य दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बातचीत के लिए एक घंटा समर्पित करेगा। बीआईएस के महानिदेशक श्री प्रमोद कुमार तिवारी को इस व्यवस्था का व्यापक तौर पर प्रचार- प्रसार करने के लिए कहा गया था। साथ ही उन्‍हें यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया था कि प्रश्नों या शिकायतों को विधिवत दर्ज किया जाए और उनका तुरंत जवाब दिया जाए।

उन्‍होंने भारतीय उद्योग जगत से अपील की कि इन गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों को प्रभावी तौर पर लागू किया जाए और उपभोक्ताओं के लिए भारतीय मानकों के अनुरूप अच्छी गुणवत्ता वाले फुटवियर का उत्‍पादन एवं आपूर्ति की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश के आर्थिक विकास को गति देने में गुणवत्ता और उपभोक्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने देश में गुणवत्ता परिवेश को मजबूत करने और उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में सभी हितधारकों से मिलकर काम करने का आग्रह किया।

बैठक में भारत सरकार के वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव श्री राजेश कुमार सिंह, बीआईएस के महानिदेशक श्री प्रमोद कुमार तिवारी और अतिरिक्त सचिव (डीपीआईआईटी) श्री राजीव सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page