अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा 21 मई कुमारी परासु जैन को सम्मानित करेगा

Font Size

इंद्रा स्वप्न द्वारा रचित उपन्यास एक ईंट एक रूपया का विमोचन भी किया जाएगा

कुरुक्षेत्र 20 मई। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के द्वारा 21 मई को आयोजित खुला अधिवेशन व सम्मान समारोह मे कुमारी परासु जैन को सम्मानित किया जाएगा। ये जानकारी समाज के प्रदेश महामंत्री राजेश सिगला ने दी।


उन्होंने बताया कि रोहतक के वैश्य महिला महाविद्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षा मे आयोजित इस अधिवेशन मे साहित्यकार श्री मधुकान्त द्वारा सम्पादित व श्रीमती इंद्रा स्वप्न द्वारा रचित उपन्यास एक ईंट एक रूपया का विमोचन भी किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि कुमारी परासु जैन रेलवे रोड रोहतक निवासी श्रीमति मीनू जैन एवं श्री प्रवीण कुमार जैन की सुपुत्री और श्रीमति विद्या देवी जैन एवं श्री मित्रसैन जैन (लोहिया) की पोत्री कुमारी परासु जैन ने प्रथम प्रयास में HCS (JUDICIAL) परीक्षा 2022 उत्तीर्ण कर सकल जैन समाज के गौरव को बढाया है। कुमारी परासु जैन ने अपनी स्नातक (Graduation) और LLB की परीक्षा स्वर्ण पदक के साथ वैश्य कालेज रोहतक से उत्तीर्ण की है। इनको प्रथम चरण में बतौर सिविल जज जूनियर डिविजन -Cum-जूडिशियल मैजिस्ट्रेट गुरुग्राम में नियुक्त किया गया है। कुमारी परासु जैन एस एस जैन सभा सफीदों मंडी के प्रधान और जाने माने वकील (Advocate) श्री महावीर प्रसाद जैन की दोहत्री (बेटी की बेटी) है। आपकी इस सफलता में आपके माता पिता, दादा दादी और नाना जी का बहुत बङा आशीर्वाद एवं योगदान रहा है।


श्री सिंगला ने बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल होगे।
समाज के महामंत्री सिगला ने बताया कि अधिवेशन से पूर्व अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की कार्यसमिति की चिंतन बैठक होगी जिसमें प्रदेश भर से वैश्य समाज के विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता, प्रदेश के सभी लोकसभा, ज़िला व ब्लांक अध्यक्ष शामिल होगे।

You cannot copy content of this page