प्रशासकीय सचिव अनुराग रस्तोगी ने गुरुग्राम में बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

Font Size


-गुरूग्राम का पहला सरकारी मैडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर, 15 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ पूरा, जुलाई 2024 तक होगा तैयार
-जून में खुलेगा द्वारका एक्सप्रेस-वे का हरियाणा सेक्शन, द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य होगा अगस्त माह तक पूरा

गुरूग्राम, 02 मई। हरियाणा सरकार में वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, जो गुरूग्राम जिला के प्रशासकीय सचिव भी हैं, ने मंगलवार को गुरूग्राम के लघु सचिवालय के कान्फ्रेंस हॉल में विभिन्न सरकारी विभागों की बड़ी परियोजनाओं, मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा व सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े कार्याें की प्रगति की समीक्षा की।


बैठक में बताया गया कि गुरूग्राम में कई परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है जिनमें से कुछ इस साल के अंत तक पूरी होंगी तथा कुछ परियोजनाएं अगले वर्ष तक पूरी करने का लक्ष्य है। प्रशासकीय सचिव ने 25 करोड़ रूपये से अधिक की लागत की बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला में किसी भी परियोजना में कोई अड़चन हो तो उनके संज्ञान में लाएं ताकि वे मुख्यालय पर संबंधित विभाग के साथ विचार-विमर्श करके उस अड़चन को दूर करवा सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण परियोजना को समय पर पूरा करवाने का प्रयास करें।


समीक्षा के दौरान बताया गया कि गुरूग्राम में श्रीमाता शीतला देवी मैडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य सैक्टर-102 में खेड़की माजरा में चल रहा है। जीएमडीए द्वारा लगभग 542 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जा रहे इस मैडिकल कॉलेज का 15 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। गुरूग्राम का यह पहला सरकारी मेडिकल कॉलेज 31 जुलाई 2024 तक बनकर तैयार होगा। इसी प्रकार मानेसर में 25 एमएलडी की क्षमता वाले एसटीपी व एसबीआर पर आधारित मैन पम्पिंग स्टेशन का कार्य भी प्रगति पर है। इस प्रोजेक्ट निर्माण का करीब 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। यह प्रोजेक्ट इस वर्ष अक्टूबर माह के अंत तक पूरा हो जाएगा।
स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य परियोजनाओं में सैक्टर-10 के नागरिक अस्पताल का विस्तार करके इसे 100 बेड से 200 बेड का किया जाएगा। इस पर निर्माण कार्य प्रगति पर है और जनवरी 2024 तक इसे पूरा किया जाएगा। इसी प्रकार, सेक्टर 14 के व्यापार सदन में निर्माणाधीन नगर निगम गुरुग्राम के कार्यालय का 30 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। लगभग 129 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा यह भवन इस वर्ष 20 सितंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा।

-जून में खुलेगा द्वारका एक्सप्रेस-वे का हरियाणा सेक्शन, द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य होगा अगस्त माह तक पूरा


एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि जून माह में द्वारका एक्सप्रेस-वे का हरियाणा सेक्शन ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। गुरुग्राम दिल्ली एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने व दिल्ली के द्वारका से गुरुग्राम की सीधी कनेक्टिविटी के लिए विकसित किया जा रहा द्वारका एक्सप्रेस-वे वर्ष 2023 में चालू हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (स्वर्णिम चतुर्भुज की दिल्ली-जयपुर-अहमदाबाद-मुंबई शाखा का हिस्सा) और मुख्य रूप से पश्चिम दिल्ली के यात्रियों से गंभीर यातायात भीड़ का अनुभव करने वाली मुख्य सड़कों पर दबाव कम करेगा। उन्होंने कहा कि एनएच आठ पर पचास से साठ प्रतिशत ट्रैफिक को नए एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट किया जाएगा, जिससे सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड और एयर एक्सटेंशन की ओर यातायात में सुधार होगा। उन्होंने कहा वर्ष 2023 में इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम करने में भी काफी मदद मिलेगी। यह एक 16-लेन एक्सेस-नियंत्रित राजमार्ग है जिसमें दोनों तरफ न्यूनतम 3-लेन सर्विस रोड का प्रावधान है। 29 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे में लगभग 19 किलोमीटर लंबाई हरियाणा में आती है जबकि शेष 10 किलोमीटर लंबाई दिल्ली में है।


इस अवसर पर जीएमडीए के सीईओ व नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त पी.सी मीणा, डीसी निशांत कुमार यादव, नगर निगम मानेसर के आयुक्त साहिल गुप्ता, एडीसी हितेश कुमार मीणा,
सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह सहित कई अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page