राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कर्मचारी नेताओं ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली, मांगें मानने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया

Font Size

-मांगें पूरी नहीं होने पर आगामी 15 मई को गृह मंत्री अनिल विज के निवास पर करेंगे प्रदर्शन

-कर्मचारी नेता गृह मंत्री को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपेंगे 

-हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने मजदूर वर्ग व कर्मचारी वर्ग के मांग दिवस के रूप में मनाया

-यूनियन नेताओं ने कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर सरकार की तीव्र आलोचना की

-कर्मचारियों में सरकार की नकारात्मकता को लेकर तीव्र रोष देखने को मिला

गुरुग्राम :  हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला गुरुग्राम के सभी विभागों के पदाधिकारियों को सभी कर्मचारियों ने आज 1 मई सोमवार को राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूर वर्ग व कर्मचारी वर्ग के मांग दिवस के रूप में मनाया.  इस अवसर पर महरौली रोड स्थित सर्किल बिजली बोर्ड के प्रांगण में सभी विभागों के कर्मचारी एकत्रित हुए और उनकी मांगों को लंबित रखने की प्रदेश सरकार की नीतियों पर जमकर बरसे.  कर्मचारी नेताओं ने जोरदार शब्दों में हरियाणा सरकार से उनकी मांगों पर अमल कराने के लिए हरियाणा कर्मचारी महासंघ के साथ वार्ता शुरू करने की मांग की.  आज का यह खास आयोजन गुरुग्राम  जिला के प्रधान रविंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया था. इसमें कई कर्मचारी नेताओं ने अपने संबोधन के दौरान कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकारी नीतियों की तीव्र आलोचना की. राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजित इस बैठक के दौरान सभी विभागों के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों में सरकार की नकारात्मकता को लेकर तीव्र रोष देखने को मिला.

राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कर्मचारी नेताओं ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली, मांगें मानने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया 2

 इस अवसर पर आबकारी व कराधान विभाग के राज्य चेयरमैन बालकिशन शर्मा व एचएसईबी वर्कर यूनियन के प्रदेश उपप्रधान अनिल पहल ने कहा कि सभी कर्मचारियों को बिना शर्त पक्का किया जाना चाहिए.  उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जब तक सभी कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जाता तब तक देश की सर्वोच्च अदालत के आदेशानुसार समान काम का समान वेतन दिया जाए.  उन्होंने सरकार को यह कहते हुए आगाह किया कि अगर उनकी इस मांग पर अमल नहीं किया जाएगा तो  कर्मचारियों के पास सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.  इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकारी तंत्र की होगी.  उन्होंने कहा कि हम लगातार इस मांग को सरकार के समक्ष विभिन्न फोरम पर उठाते रहे हैं लेकिन इसे अब तक नजरअंदाज किया जाता रहा है.

राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कर्मचारी नेताओं ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली, मांगें मानने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया 3

 जिला प्रधान रविंद्र यादव व जिला सचिव सतीश लोहिया ने भी इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित किया.  उन्होंने  मांग की कि बिना शर्त एक्स ग्रेशिया पॉलिसी लागू की जाए.  उन्होंने हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भी बंद करने की मांग की साथ ही सभी विभागों के कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा देने का प्रावधान करने जैसे लंबित मांगों पर तत्काल अमल करने पर जोर दिया . उन्होंने  कर्मचारियों  का दोहन रोकने के लिए सभी विभागों में पक्की भर्ती करने की मांग की. 

 

 राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर  आयोजित मजदूर व कर्मचारी मांग दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए  हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिकल बोर्ड वर्कर यूनियन के पूर्व उप महासचिव मुकेश भयाना एवं पब्लिक हेल्थ यूनियन के ब्रांच प्रधान राज सिंह बघेल ने  संयुक्त रूप से हरियाणा सरकार से अन्य राज्यों की भांति प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को  लागू करने की मांग की. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर समय रहते कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी 15 मई को प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के अंबाला कैंट स्थित निवास पर प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपनी 5 सूत्रीय मांग पत्र गृह मंत्री को सौंपेगा .

राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कर्मचारी नेताओं ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली, मांगें मानने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया 4

इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शन को ब्लॉक प्रधान दलबीर सिंह, रंजीत सैनी,  सज्जन सिंह,  कृष्ण कुमार, लाल सिंह, रामनिवास गुलिया, हरीश कुमार, पवन गोयल, राकेश शर्मा, प्रदीप कुमार, राजेंद्र गोहाना, श्रीराम डिवीजन, महेंद्र दलाल, सुमित कुमार मुख्य संगठन कर्ता , अनिल कुमारआबकारी व कराधान कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन सहित दर्जनों कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया. 

You cannot copy content of this page