चरखी दादरी। चरखी दादरी अग्रवाल वैश्य समाज इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता की अध्यक्षता में, प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानी वाला के निर्देशन में स्थानीय अग्रसेन धर्मशाला प्रांगण में सीए परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । “दि इंस्टिट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया” द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीए परीक्षा में चरखी दादरी की होनहार बिटिया स्वाति सिंगल सुपुत्री सुरेंद्र आदममपुरिया ने अपने कौशल का परिचय देते हुए 33 वां रैंक प्राप्त करके शानदार सफलता हासिल की है ।
इसके साथ साथ बिटिया सलोनी अग्रवाल, कार्तिक गुप्ता, केतन गोयल, विकास गर्ग व लोकेश ऐरण ने भी सीए परीक्षा की कड़ी स्पर्धा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करके चरखी दादरी क्षेत्र, समाज व परिवार का नाम रोशन किया है। सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता के पीछे अपने अभिभावकों व गुरुजनों का विशेष योगदान बताया । इस अवसर पर उपस्थित छात्रों के अभिभावकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा सीए परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले युवक व युवतियों को मोती माला व अंगवस्त्र पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र भेंट करके “विद्या गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज संरक्षक सुरेश ऐरन, जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता, प्रदेश महासचिव रवि बधवानिया व प्रदेश महिला संगठन सचिव संतोष जैन ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वे अपने परिश्रम व कौशल से आगे बढ़ते हुए अपनी प्रतिभा के अनुरूप अपना कैरियर तलाश करें तथा समाज व राष्ट्र की उन्नति में योगदान करें । इस अवसर पर उपस्थित अग्रवाल समाज प्रतिनिधि सुरेश ऐरन,राजकुमार गोयल रवि बधवानिया ,शुभम गोयल, सुरेंद्र आदमपुरिया, शिवकुमार ,संतोष जैन निशा गोयल, सावित्री गर्ग,पंकज गोयल, नेहा गोयल, मधु सिंघल, नीतू बंसल आदि ने सभी छात्र छात्राओं व अभिभावकों को सफलता के लिए बधाई देते हुए सफल युवक व युवतियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ।