भिवानी में लोक संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों, दुकानदारों से रूबरू होंगे सांसद दीपेंद्र हुड्डा

Font Size


-4 अप्रैल को कचहरी रोड कमला भवन में होगा लोक संवाद कार्यक्रम


भिवानी। व्यापार और दुकानदारी में खट्टर सरकार द्वारा थोपे गये तरह-तरह के नियम-कायदों से परेशान व्यापारियों और दुकानदारों से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रूबरू होंगे। लोक संवाद कार्यक्रम में शिरकत करके वे व्यापारियों, दुकानदारों की समस्याओं को ना केवल सुनेंगे, बल्कि उनके समाधान के लिए फिर सरकार के समक्ष पैरवी करेंगे। दबाव बनाएंगे।


कार्यक्रम के संयोजक एवं हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने बताया कि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का 4 अप्रैल को यह लोक संवाद कार्यक्रम कचहरी रोड स्थित कमला भवन में होगा। कार्यक्रम का समय शाम 7 बजे का रखा गया है। उन्होंने भिवानी जिला के सभी व्यापारियों, दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे अपने काम-धंधों से निपटकर इस आयोजन में जरूर पहुंचे। यह कार्यक्रम विशेष तौर पर उनकी समस्याएं सुनने के लिए ही रखा गया है। इसका उद्देश्य यही है कि ग्राउंड जीरो पर जाकर व्यापारियों, दुकानदारों, छोटे दुकानदारों को सरकार की ओर से थोपे गए नियम, कायदों से क्या-क्या परेशानियां आ रही हैं।


अशोक बुवानीवाला ने कहा कि विदेशी पंूजी निवेश के नाम पर सरकार ने छोटे से छोटे कार्यों को भी विदेशी हाथों में सौंप दिया है। एक किरयाणा की दुकान चलाने वाला दुकानदार इससे काफी प्रभावित हुआ है। उनके काम ठप होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की अगर इसी तरह की रणनीति और पॉलिसी रही तो एक समय आएगा जब छोटे दुकानदार खत्म होते चले जाएंगे। इसलिए ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।

अशोक बुवानीवाला ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार चाइनीज आइटम को ना खरीदने का आह्वान देशवासियों से करती है और खुद व्यापार संबंधों को मजबूत बनाती है। अगर बैन लगाना हो तो आपसी व्यापार पर लगाएं, ताकि लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा मिले। सरकार लोकल फॉर वोकल का सिर्फ नारा दे रही है, हकीकत इससे कोसों दूर है।

You cannot copy content of this page