राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्या सैय़्यद शहजादी ने की अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा

Font Size


-सैय़्यद शहजादी ने कहा, अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जिला प्रशासन


गुरुग्राम, 31 मार्च। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सैय़्यद शहजादी ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं एवं अन्य योजनाओं में अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में गुरुग्राम जिला प्रशासन ने भी हिस्सा लिया और इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ समान व्यवहार के मुद्दे पर चर्चा हुई।


आयोग की सदस्य नें बैठक के दौरान अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेने उपरांत जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीनी स्तर पर काम करते हुए वह इस बात को सुनिश्चित करें कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को योजनाओं का लाभ उचित दिशानिर्देश के साथ मिले। उन्होंने कहा कि इस आयोग का गठन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों, उच्च शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करे।


पीएम आवास योजना में अल्पसंख्यकों की भागीदारी बढ़ाने के दिए निर्देश


सदस्य ने गुरुग्राम में पीएम आवास योजना में अल्पसंख्यक समाज की कम भागीदारी पर असंतोष जाहिर करते हुए इसे बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब, निम्न वर्ग और मध्यम वर्ग के नागरिकों के जीवन में सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई
महत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना योजना का लाभ अल्पसंख्यकों को भी मिले इसके लिए जिला प्रशासन अल्पसंख्यक बाहुल्य पंचायतों में व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से पात्र लोगों को चिन्हित करे।


आयोग की सदस्या ने बैठक के दौरान गुरुग्राम में आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज, आईटीआई की क्या संख्या है, उनमे कितनी लड़किया हैं, अल्पसंख्यक बच्चे कितने है। गुरुग्राम में मस्ज़िद, जैन मंदिर, चर्च व गुरुद्वारा की कितनी संख्या है। उनमें बेसिक सुविधाओं की क्या स्थिति है। गुरुग्राम में पीएम स्ट्रीट, मुद्रा लोन सहित कितने अल्पसंख्यकों को एजुकेशन लोन दिए गए।
इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बैठक में आए सिविल सोसाइटी के सदस्यों के सुझाव व शिकायतों की भी सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को उनके निवारण के निर्देश दिए।

इस अवसर पर गुरुग्राम के एडीसी विश्राम कुमार मीणा, डीसीपी मनबीर सिंह, सीडीपीओ नेहा दहिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लों, विधि अधिकारी राजपाल मोर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित सिविल सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page