नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में ‘Bharat@100: Paving The Way for Inclusive and Sustainable Global Growth’ विषय पर आधारित ASSOCHAM के वार्षिक सत्र 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अपने संबोधन में श्री शाह ने कहा कि पूरे भारत का विकास तभी हो सकता है जब पूरा भारत इसके लिए प्रयास करे। उन्होंने कहा कि जब तक भारत का सर्वसमावेशी विकास नहीं होता है,हम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग 130 करोड़ की आबादी को एक बहुत बड़ा बोझ मानते हैं लेकिन ये एक बहुत बड़ा बाज़ार है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत के कोने-कोने से विकास का प्रयास नहीं होता है तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज के भारत के राजनीतिक मानचित्र का एनालिसिस करें तो देखते हैं कि एक केन्द्र सरकार,28 राज्य सरकारें, 2 UT की सरकारें, 6 UT, लगभग ढाई लाख लोकल बॉडीज़, 30-31 लाख चुने हुए जनप्रतिनिधि,6 लाख 40 हज़ार गांव और उनकी पंचायतें, ज़िला पंचायतें, म्युनिसिपालिटी औरम्युनिसिपल कॉर्पोरेशन मिलकर हमारे प्रशासनिक ढांचे का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक देश का प्रधानमंत्री Whole of Government Approach और Team India की कल्पना को ज़मीन पर नहीं उतारता है तो भारत का विकास संभव नहीं है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलग-अलग विचारधाराओं से ऊपर उठकर और टीम इंडिया की कल्पना को चरितार्थ करते हुए पूरे देश को साथ लेकर चलने का निर्णय लिया है और यही कारण है कि उनके नेतृत्व में पिछले 9 सालों में सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में एकसमान प्रकार की ऊर्जा का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि भारत ने 59 स्थानों पर जी-20 की बैठकें सभी राज्यों और यूटी में करके एक चेतना जागृत की है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार ने एकसाथ मिलकर चलने की अप्रोच ना अपनाई होती तो हम कभी भी कोरोना जैसी महामारी से लड़कर सफलता से बाहर नहीं निकल पाते। उन्होंने कहा कि दुनिया आज ये बात मानती है कि कोरोना का अगर किसी देश ने सबसे अच्छे तरीके से मुकाबला किया है तो मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने किया है। मोदी जी ने 9 सालों तक Whole of Government Approach और Team India की भावना के साथ देश का नेतृत्व किया है।
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार की सटीक और विचार-विमर्श के बाद बनाई गई नीतियों ने भारत को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया है हमारी विचारधारा ने भारत को सुरक्षित बनाया है हमारी संवेदनशील योजनाओं ने भारत के विकास को सर्वस्पर्शीय और सर्वसमावेशी बनाया है और दुनिया को चकाचौध करने वाली उपलब्धियां हमने हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से वर्ष 2022 में कुल 8840 करोड़ डिजिटल ट्रांज़ेक्शन्स देश में हुए हैं जिसमें यूपीई की हिस्सेदारी 52 प्रतिशत है और इनका कुल मूल्य 126 लाख करोड़ रूपए है। भारत के 99 प्रतिशत गांवों में बिजली पहुंच चुकी है,भारतनेट से देश की 1.90 लाख पंचायतें जुड़ चुकी हैं और 6 लाख 998 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पिछले 6 सालों में किया गया है। उन्होंने कहा कि 2014 में ब्रॉडबैंड कनेक्शन 6.1 करोड़ थे वो सितंबर 2022 में बढ़कर 82 करोड़ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ये बताता है कि प्रधानमंत्री मोदी में देश का नेतृत्व करते हुए सभी संभावनाओं का दोहन करने का माद्दा, साहस और विज़न है जिससे देश तय किए हुए लक्ष्य तक पहुंच सकता है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के सामने 2 लक्ष्य रखे हैं। पहला 2047 तक भारत एक पूर्ण विकसित राष्ट्र हो और दूसरा भारतीय अर्थव्यवस्था को 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनाना और इन दोनों लक्ष्यों को हासिल करने के लिए एक मज़बूत नींव डालने का काम 9 सालों में मोदी जी ने किया है। उन्होंने कहा कि 2022 में भारत का व्यापार वस्तुओं का कुल निर्यात 421 बिलियन डॉलर हुआ है, 83 बिलियन डॉलर का एफडीआई देश में आया है, 70 हज़ार से अधिक स्टार्ट-अप जिनमें से 116 यूनिकॉर्न हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक्सपेन्डीचर का फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर किया है और 2022-23 के 10 महीनों का औसत जीएसटी कलेक्शन 1.49 लाख करोड़ रूपए रहा है।