कांग्रेस चाइना से पैसे भी लेती है और यहां पर हिंदुस्तान में विरोध करते हैं
देश को अपमानित करने के लिए कांग्रेस चला रही है कैंपेन
चंडीगढ़, 4 मार्च : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अब कोई भी विचारधारा नहीं रही है। कांग्रेस चाइना से पैसे भी लेती है और यहां पर हिंदुस्तान में विरोध करते हैं और बाहर जाकर चाइना के साथ डांस करते हैं, यह कांग्रेस की संस्कृति है। श्री विज आज पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
अतिथि को हमारे देश में भगवान माना गया है अर्थात अतिथि देवो भव:
कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक ताना-बाना क्या है वह कांग्रेस के लोग नहीं जानते हैं और लोगों के साथ कब किस प्रकार का व्यवहार करना है ये लोग जानते नहीं है। उन्होंने कहा कि अतिथि को हमारे देश में भगवान माना गया है अर्थात अतिथि देवो भव:। उन्होंने कहा कि हमारे देश में अतिथि के लिए सब कुछ किया जाता है लेकिन कांग्रेसी देश की संस्कृति से अनभिज्ञ है, उनको देश का ज्ञान नहीं है, हमारे जो विचार हैं उनको मालूम नहीं है कि हमारे देश में अतिथि का सत्कार हम खुले दिल से करते हैं।
कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने आप को अंग्रेजों का गुलाम मानती है
राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए बयान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझको ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने आप को अंग्रेजों का गुलाम मानती है इसलिए अपनी तकलीफ बताने के लिए वह अंग्रेजों के देश इंग्लैंड में जाकर अपनी बात बता रहे हैं, इससे देश की बदनामी होगी।
देश को अपमानित करने के लिए कांग्रेस चला रही है कैंपेन
उन्होंने कहा कि लंबे समय से यह देखा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी कैंपेन चला रही है कि देश को अपमानित किया जाए, सीमा पार से लड़ने वाले सैनिकों पर प्रश्नचिन्ह उठाया जाए और हर तरह से देश में अलग-अलग लोगों को लड़ाने का प्रयास किया जाए, यह कांग्रेस का किरदार हो गया है।
अंबाला में खालिस्तान के झंडे के संबध ले रहा हूं जानकारी
अंबाला में खालिस्तान के झंडे के लगे होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं उसकी जानकारी ले रहा हूं।
अंबाला में आठ धर्मशालाओं का उद्घाटन किया गया
उन्होंने कहा कि आज अंबाला में आठ धर्मशालाओं का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने सामाजिक काम करने के लिए ऐसा कोई स्थान चाहिए होता है जहां पर वह बैठकर काम कर सकें या शादी है, सुख-दुख है या कोई सामाजिक कार्य, सामाजिक मीटिंग है या कोई महिला कीर्तन मंडली है तो इसके लिए लोगों के पास जगह नहीं थी इसलिए जगह जगह पर हमने लोगों को ऐसी धर्मशाला बनवा कर दी है। उन्होंने कहा कि लगभग सारे विधानसभा क्षेत्र में हमने ऐसी धर्मशाला बना कर दी है ताकि लोग अपने सामाजिक सरोकार यहां पर कर सकें।