– नगर निगम गुरुग्राम की ओर से शनिवार व रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाएंगे कैंप
गुरुग्राम, 2 मार्च। प्रॉपर्टी मालिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर लगाए जा रहे प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कैंपों की कड़ी में इस शनिवार व रविवार को भी कैंप लगेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के जोनल टैक्सेशन ऑफिसर गुलशन सलूजा ने बताया कि शनिवार, 4 मार्च को सैक्टर-55 स्थित मकान नंबर 241 में तथा सैक्टर-31 स्थित सामुदायिक केन्द्र में कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, रविवार 5 मार्च को सैक्टर-57 स्थित हारमोनी होम्स के आरडब्लयूए कार्यालय में कैंप लगेगा। इन कैंपों में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार के साथ-साथ मौके पर ही प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की भी सुविधा रहेगी।