कृषि विज्ञान मेले का आयोजन 2 से 4 मार्च तक : मेले का थीम है- “श्री अन्न द्वारा पोषण, खाद्य एवं पर्यावरण सुरक्षा”

Font Size

नई दिल्ली :  भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाले पूसा कृषि विज्ञान मेले का आयोजन 2 से 4 मार्च तक होगा. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे। इस बार मेले का थीम है- “श्री अन्न द्वारा पोषण, खाद्य एवं पर्यावरण सुरक्षा”।

 

आईएआरआई के निदेशक डा. ए.के. सिंह ने बताया कि इस वर्ष मेले के मुख्य आकर्षण हैं- कृषि में महत्वपूर्ण व सम-सामयिक मुद्दों पर तकनीकी सत्र, अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न वर्ष के अंतर्गत श्री अन्न आधारित मूल्य श्रंखला का विकास, स्मार्ट खेती/ संरक्षित खेती मॉडल, जलवायु अनुकूल एवं संपोषक कृषि, कृषि विपणन एवं निर्यात, किसानों के नवाचार–संभावनाएं एवं समस्याएं, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ)–स्टार्टअप लिंकेज। प्रमुख तकनीकों की विषयगत प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी, वहीं शोध संस्थानों, स्टार्टअप व उद्यमियों के स्टॉल लगेंगे।

श्री अन्न आधारित स्टॉल से विभिन्न प्रकार के श्री अन्न, उनकी खेती पद्धतियों, मूल्यवर्धन और पोषण संबंधी महत्व के बारे में शिक्षित किया जा सकेगा। भारतीय मिलेट अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद के साथ ही वी.पी.के.ए.एस अल्मोड़ा, काजरी, जोधपुर और एस.के.एन कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, जो श्री अन्न  संबंधित अनुसंधान से जुड़े हैं, वे भी मेले में भाग लेंगे। कृषि-स्टार्टअप, विशेष रूप से श्री अन्न आधारित स्टार्टअप अपने स्टॉल लगाएंगे। यह युवाओं को आजीविका के स्रोत के रूप में स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरित करेगा।

मेले में गेहूं, सरसों, चना, सब्जियों, फूलों और फलों की महत्वपूर्ण किस्मों का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। दूरस्थ किसानों और उपभोक्ताओं के लाभ के लिए मेले का लाइव वेबकास्ट होगा। किसानों, उद्यमियों,  इनपुट एजेंसियों के स्टॉल भी होंगे। किसान परामर्श स्टॉल किसानों की समस्याओं के समाधान में मदद करेंगे। संस्थान द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान नवोन्मेषी किसान सम्मेलन किसानों के बीच आपस में जानकारी आदान-प्रदान करने की सुविधा प्रदान करेगा। तीन दिनी आयोजन के दौरान मेले में हजारों किसान भाई-बहन शामिल होंगे।

You cannot copy content of this page