एमपीलैड्स, 2023 का संशोधित दिशानिर्देश जारी

Font Size

नई दिल्ली : केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (मॉसपी) राव इंद्रजीत सिंह, ने 22 फरवरी को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड्स)-2023 पर संशोधित दिशानिर्देश-2023 जारी किया । उन्होंने एमपीलैड्स के तहत संशोधित निधि प्रवाह प्रक्रिया के कार्यान्वयन के लिए नया वेब-पोर्टल भी लॉन्च किया। एमपीलैड्स के संशोधित दिशानिर्देश-2023 तथा वेब-पोर्टल आगामी 01 अप्रेल 2023 से परिचालन में आएंगे।

 

एमपीलैड योजना का उद्देश्य माननीय संसद सदस्यों (सांसदों) को स्थानीय स्तर पर अनुभव की गयी आवश्यकताओं के आधार पर, टिकाऊ सामुदायिक परिसंपत्तियों के निर्माण पर बल देने के साथ विकासात्मक प्रकृति के कार्यों की सिफारिश करने में सक्षम बनाना है। संशोधित दिशानिर्देशों का उद्देश्य योजना के दायरे को व्यापक बनाना है ताकि माननीय सांसद समाज की बदलती जरूरतों के अनुसार विकासात्मक कार्यों की सिफारिश करने, साथ ही  एमपीलैड योजना के कामकाज, कार्यान्वयन और निगरानी में सुधार पर बल देने में सक्षम हो सकें ।

संशोधित दिशानिर्देशों के तहत निधि प्रवाह की पूरी प्रक्रिया वेब पोर्टल के माध्यम से संचालित होगी, जो वास्तविक समय में निगरानी, प्रणाली में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही, और एमपीलैड योजना की बेहतर दक्षता और प्रभावशीलता की सुविधा प्रदान करेगी।

 

संशोधित एमपीलैड्स दिशानिर्देशों और वेब-पोर्टल के लॉन्च के बाद कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में 22 फरवरी 2023 से 23 फरवरी 2023 के दौरान, मॉसपी द्वारा दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला और वेब पोर्टल की भूमिका-आधारित विशेषताओं का लाइव प्रदर्शन किया गया।

You cannot copy content of this page