शनिवार को लगेगा गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार

Font Size


दोपहर एक बजे तक आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ही सुना जाएगा

चंडीगढ़, 12 जनवरी : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार इस शनिवार, दिनांक 14 जनवरी को अत्याधिक सर्दी की वजह से अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के ठीक सामने जीएमएन कालेज में आयोजित होगा। जनता दरबार में दोपहर एक बजे तक आने वाले फरियादियों की ही समस्याओं को सुना जाएगा।

अत्याधिक सर्दी को देखते हुए जनता दरबार जीएमएन कालेज के मुख्य हॉल में होगा ताकि प्रदेश के कोने-कोने से आनी वाली जनता का सर्दी से बचाव हो सके। पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस के ठीक सामने स्थित जीएमएन कालेज में गृह मंत्री प्रदेश की जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उनके निवारण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे।

गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार हरियाणा में काफी प्रचलित है जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनकर उन पर त्वरित कार्रवाई की जाती है।

You cannot copy content of this page