मोदी सरकार ने चीन विवाद को मिस हेंडल किया : राहुल गाँधी

Font Size

 नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने  2022 के आखिरी दिन यानी 31 दिसम्बर 2022 और #BharatJodoYatra के सफ़र के दौरान  दिल्ली में प्रेसवार्ता को संबोधित किया . उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर बेरोजगारी से लेकर चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर जमकर प्रहार किया . उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने चीन के मसले को सही तरीके से डील नहीं किया जिसके कारण आज चीन और पाकिस्तान साथ आ गया है. यह मोदी सरकार की विफलता है . राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में चीन और पाक साथ नहीं आने दिया गया था . उनका कहना था कि यह खतरनाक स्थिति में है. दोक्लाम . लद्दाख और एनी स्थानों पर चीन का आक्रामक रवैया भारत के साथ लड़ाई की तैयारी है . इसे भारत सरकार नहीं समझ रही है .

राहुल गांधी पत्रकार वार्ता में क्या कहा ? 

जी की 9वीं प्रेस वार्ता। मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहा हूं, ऐसे में ‘बुलेट प्रूफ गाड़ी’ में कैसे चल सकता हूं?

जब दूसरे नेता गाड़ी से बाहर निकलते हैं, रोड शो करते हैं तो कोई प्रोटोकॉल नहीं टूटता, लेकिन मेरे लिए केस बना रहे हैं।

मैं शहीद परिवार से हूं और समझता हूं कि एक शहीद जवान के परिवार पर क्या गुजरती है?

मैं ये चाहता हूं कि हमारा कोई भी जवान शहीद न हो। मैं देश की सीमा पर खड़े हर जवान को प्यार करता हूं।
शहीदों के परिवार से हूं, सेना की वीरता और शहादत समझता हूं।

सरकार अपनी गलतियां सेना के पीछे छिपाना बंद करे – ये सरकार की कायरता है।

PM मोदी ने कहा कि हमारे घर में कोई नहीं आया। हमें कहना चाहिए कि- आप आए हो और बाहर निकलो।

सरकार और आर्मी में फर्क है। सरकार ने गलत निर्णय लिया है, उन्हें आर्मी के पीछे नहीं छिपना चाहिए।

सरकार ये माने कि गलती हुई, वो सुधार करेंगे। पूरा विपक्ष उनके साथ खड़ा होगा।

यह देश एक बहुत बड़ा परिवार है और कोई भी परिवार प्यार और अपनेपन के बिना खुशहाल नहीं रह सकता।

#BharatJodoYatra में हम इसी प्यार को देश के हर कोने तक ले जाना चाहते हैं ताकि एक समृद्ध और खुशहाल भारत का सपना पूरा किया जा सके।

मैं 2800 कि.मी चल कर दिल्ली आया हूं। हर दिल में मोहब्बत देखी है।

मीडिया 24 घंटे ‘हिन्दू-मुस्लिम, हिन्दू-मुस्लिम’ कर के ध्यान भटकाती है, ताकि प्रधानमंत्री आपकी जेब काट कर अपने मालिकों की जेब भर सकें।

You cannot copy content of this page