– हरियाणा व नेपाल के सामाजिक – आर्थिक समानताओं पर हुई विस्तृत चर्चा
-व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए परस्पर सहयोग बढाने पर बनी सहमति
-कई और देशों के राजनयिक व कार्पोरेट घराने के प्रतिनिधि भी करेंगे पवेलियन का दौरा : पवन चौधरी
सुभाष चौधरी /The Public World
चंडीगढ़/ कुरुक्षेत्र : हरियाणा के प्रमुख धार्मिक स्थल कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 में हरियाणा सरकार न केवल भगवान कृष्ण की अमोघ देन गीता के आध्यात्मिक संदेश से दुनिया को परिचित करा रही है बल्कि प्रदेश की औद्योगिक प्रगति व निर्यात के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा निर्यात प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है. हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और फॉरेन कोऑपरेशन डिपार्टमेंट हरियाणा पवेलियन में निर्यात में नित नए रिकॉर्ड कायम करने व प्रोडक्ट्स की महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदर्शित की गई है. फॉरेन कोऑपरेशन डिपार्टमेंट इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. उल्लेखनीय है कि 29 नवंबर को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का उद्घाटन किया. महोत्सव के प्रथम दिन मंगलवार को ही फोकस कंट्री नेपाल के भारत में राजदूत शंकर शर्मा ने दूतावास के अन्य राजनयिकों के साथ हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और फॉरेन कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट हरियाणा पवेलियन का दौरा किया. इस अवसर पर केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
हालांकि हरियाणा सरकार पिछले कई वर्षों से कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन करती रही है लेकिन इस बार इस आयोजन का प्रदेश की औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रगति को दुनिया के सामने रखने के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म के रूप में उपयोग किया जा रहा है. एक तरफ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए शानदार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इनमें , कृषि, हस्तशिल्प, हस्तकरघा से लेकर औद्योगिक उप्तादन व निर्यात भी शामिल किये गए हैं.
कहना न होगा कि हरियाणा सरकार अंतरराष्ट्रीय व्यापार को लेकर कुछ वर्षों से बेहद सक्रीय दिखती है. निर्यात को सर्वाधिक फोकस करने के लिए ही सरकार ने पहले फॉरेन कॉर्पोरेशन विभाग का गठन किया जबकि कुछ दिनों पहले हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का भी गठन किया है. हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और फॉरेन कोऑपरेशन डिपार्टमेंट लगातार हरियाणा के औद्योगिक उत्पाद ही नहीं बल्कि घरेलू उत्पादों का भी दुनिया के विभिन्न देशों में निर्यात बढ़ाने में सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है. पिछले दिनों भी कई देशों के भारत में नियुक्त राजदूतों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर औद्योगिक निवेश और निर्यात की संभावनाओं पर चर्चा की थी. इसमें फॉरेन कॉर्पोरेशन विभाग अहम भूमिका अदा कर रहा है.
इसी कोशिश का एक और बेहतरीन स्वरूप अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 में भी हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और फॉरेन कोऑपरेशन डिपार्टमेंट हरियाणा पवेलियन है. इस पवेलियन में हरियाणा की निर्यात संभावनाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदर्शित की गई है. फॉरेन कोऑपरेशन डिपार्टमेंट हरियाणा के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार पवन चौधरी का कहना है कि हमारा सर्वाधिक फोकस हरियाणा में निर्मित उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने पर है. उन्होंने कहा कि उनका विभाग और हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल हर उस प्लेटफार्म का सदुपयोग करने की कोशिश में है जिससे हरियाणा की औद्योगिक प्रगति को बल मिले जबकि राज्य की आर्थिक उन्नति को मजबूती मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश के निर्यातकों की किसी भी समस्या को तत्काल दूर करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल त्वरित निर्णय लेते हैं. हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का गठन भी उनके इसी रचनात्मक दृष्टिकोण का नतीजा है. यही कारण है कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में हरियाणा की निर्यात क्षमताओं के प्रदर्शन के लिए खास पवेलियन बनाए गए हैं. इसमें किसी भी देश का आयातक प्रदेश के अलग-अलग सेक्टर जिनमें ऑटो , ऑटो कंपोनेंट्स, फार्मास्यूटिकल, फुटवेयर, टेक्सटाइल, एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रिक वाहन , हैंडलूम, प्लाईवुड, एग्रीकल्चर शामिल हैं को सेलेक्ट कर सकते हैं. पवेलियन में हर आवश्यक जानकारी उपलब्ध है.
उनका कहना है कि 29 नवंबर से शुरू इस महोत्सव में आगामी 6 दिसंबर तक विभिन्न राज्यों एवं देशों के औद्योगिक व राजनयिक प्रतिनिधि हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और फॉरेन कोऑपरेशन डिपार्टमेंट हरियाणा पवेलियन का दौरा करेंगे. इस क्रम में फोकस कंट्री नेपाल के भारत में राजदूत शंकर शर्मा ने अन्य राजनयिकों के साथ मंगलवार को पवेलियन का दौरा किया. प्रदर्शनी के पहले दिन, मंच ने एक राज्य के रूप में हरियाणा की ताकत और एफ सी डी और एच ई एक्स पी सी के उद्देश्य, प्रमुख बिन्दुओं और इसके गठन के बाद से उठाये गए विभिन्न क़दमों और आउटरीच गतिविधियों को जोरदार तरीके से प्रदर्शित किया गया.
इस अवसर पर फॉरेन कोऑपरेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल आनंद प्रकाश पांडे, हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन अनुराग बक्शी और फॉरेन कोऑपरेशन डिपार्टमेंट के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार पवन चौधरी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने नेपाल के राजदूत के साथ हरियाणा और नेपाल के बीच विभिन्न सामाजिक – आर्थिक समानताओं पर विस्तार से चर्चा की.
दोनों पक्षों ने परस्पर समृद्धि और विकास की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सहयोगात्मक पहलुओं को भी रेखांकित किया. बैठक के दौरान भविष्य में उठाए जाने वाले खास बिंदुओं को लेकर आपसी सहमति भी बनी.
मुख्यमंत्री के सलाहकार पवन चौधरी के अनुसार आने वाले दिनों में कई और देशों के राजनयिकों एवं बड़े कारपोरेट घरानों के प्रतिनिधियों का दौरा भी गीता महोत्सव के इस पवेलियन में देखने को मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से हमें सांस्कृतिक व आध्यात्मिक छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के साथ-साथ औद्योगिक निवेश और निर्यात को भी प्रोत्साहित करने में अपेक्षित सफलता हासिल होगी.