पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर दो दुकानों के ताले टूटे , हजारों के सामान ले उड़े

Font Size

पुन्हाना: पुन्हाना में रविवार की रात्री जमालगढ रोड़  पुलिस चौकी से मात्र कुछ ही दूरी पर दो दुकानें के ताले तोड़कर अज्ञात चोर दुकानों से इन्वर्टर बैटरी व अन्य सामान ले गए। पीडित दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पंहुचकर दोनों दुकानों का मुआयना किया।  पीडित दुकानदार मुफीद पुत्र नूरदीन  व जुबैर पुत्र उसमा ने बताया का प्रतिदिन की भांति वो रविवार को भी अपनी दुकान का ताला लगाकर घर को गए थे .

सुबह उन्हें पडौसियों द्वारा सूचना मिली की उनकी दुकानों के ताले टूटे हुए है। दुकान पर आकर देखा को सारा सामान फैला हुआ था दोंनों दुकानों से इन्वर्टर बैटरी के साथ साथ अन्य सामान भी गायब था। दुकानदारों ने पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page