चरखी दादरी। हरियाणा सरकार द्वारा आमजन को सुविधा प्रदान करने के लिए, सरकारी कार्यों के लिए पोर्टल पर आनॅलाइन आवेदन के लिए व्यवस्था प्रदान कर रही हैं ताकि आमजन का कार्यालय के चक्कर लगाने में समय नष्ट हो तथा भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सके। वहीं इसके विपरीत चरखी दादरी नगर परिषद में कुछ अधिकारियों द्वारा मनमानी करते हुए नागरिकों को परेशान किया जा रहा है व सरकार को भी बदनाम किया जा रहा है।
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा गलत दर्ज प्रॉपर्टी आईडी को दुरूस्त करवाने के लिए आमजन की सुविधा के लिए एक पोर्टल बनाया गया, जिस पर नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सुविधा दी गई व शीघ्र कार्य हेतु सरकार द्वारा पांच हजार रु शुल्क भी निर्धारित किया हुआ है। शुल्क अदा करने पर भी आमजन परेशान हैं। लेकिन नगर परिषद में यह लोग रसूख व पैसे वालों का काम कर रहे हैं, आम आदमी को गुमराह करते हुए किसी ना किसी बहाने चक्कर काटने पर मजबूर कर रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता ने बताया कि आए दिन बहुत से व्यापारी व आम आदमी यह शिकायत लेकर आ रहे हैं। इस विषय में कई बार मौखिक रूप से संबंधित अधिकारियों से बात हो चुकी है लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है। कुछ व्यापारियों ने मुझे आकर बताया कि उन्हें तहसीलदार से मौका रिपोर्ट बनवाने के लिए कहां गया। काफी भागदौड़ के बाद यह रिपोर्ट बनवाने के उपरांत भी, यह कहकर कि यह खसरा नंबर अनअप्रूव्ड है, प्रोपर्टी आईडी दुरुस्त करने से मना कर दिया। जबकि सर्वे में प्रॉपर्टी आईडी दर्शाई गई है, प्रोपर्टी आईडी नंबर दिया हुआ है केवल पैमाइश गलत दर्ज है। ये क्षेत्र नगर के बीचो बीच मेन बाजार, पुरानी अनाज मंडी, दिल्ली रोड अग्रसेन धर्मशाला आदि के पास है।
इन प्रॉपर्टीज के नगर परिषद कई सालों से हाउस टैक्स वसूल करती आ रही है तथा इस क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा नक्शे भी पास किए हुए हैं। एक्शन साहब से मिलने पर उन्होंने भी इसे अनअप्रूव्ड कहकर पल्ला झाड़ लिया। जबकि इस क्षेत्र में सैकड़ों वर्षों से मकान दुकान आदि बनी हुई है। इन प्रॉपर्टी के नंबर भी अलाट किए हुए हैं। यह बातें अधिकारियों के सामने रखी गई, तब उन्होंने कहा कि हम इन्हें भी कैंसिल कर देंगे।
अधिकारियों के इस मनमाने रवैये से चरखी दादरी नगर परिषद क्षेत्र के व्यापारी व आमजन परेशान है। हरियाणा व्यापार मंडल चरखी दादरी जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता व दादरी नगर व्यापार मंडल प्रधान सुरेश पांडवानिया व आम नागरिक मुख्यमंत्री व नगर निकाय मंत्री हरियाणा सरकार से मांग करते है कि इस विषय में सरकार तुरंत संज्ञान लेकर उचित कार्यवाई करें ताकि आमजन नाजायज परेशान न हो। सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो हरियाणा व्यापार मंडल प्रदेश स्तर पर आवाज को उठाने के लिए मजबूर होगा।