गुरुग्राम। विश्वविद्यालय स्तरीय अंतर्महाविद्यालय क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ शहर के सेक्टर 9 स्थित राजकीय महाविद्यालय में हुआ। उक्त स्पर्धा में विश्वविद्यालय से संबद्ध विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभाग सहित गुरुग्राम और नूंह जिले के निजी एवं राजकीय महाविद्यालय की 9 टीमों ने हिसा लिया। विभिन्न टीमों के खिलाड़ी पंजीकरण हेतु प्रातः काल से ही कतारबद्ध नज़र आए। राजकीय महाविद्यालय तावडू और द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के बीच खेले गए स्पर्धा के पहले मैच की शुरुआत प्राचार्य रणधीर सिंह ने टाॅस कराकर की।
प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं प्रेषित करते उन्होंने कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में भारत के युवाओं ने विश्व भर में ख्याति प्राप्त की है। ऐसे ही युवा भविष्य में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। ज्ञात हो प्राचार्य रणधीर सिंह स्वयं भी क्रिकेट के खिलाड़ी रहे हैं। पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय की टीम ने 88 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए राजकीय महाविद्यालय तावडू की टीम 80 रन ही बना सकी। अपने क्रीड़ा कौशल से सभी खिलाड़ियों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।
इसी क्रम में खेले गए मेवात अभियांत्रिकीय महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभाग के बीच चले दूसरे मैच की शुरुआत महाविद्यालय की वरिष्ठतम प्राध्यापिका डॉ कृष्णा मल्हान ने टॉस कराकर की। यूटीडी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए मेवात अभियांत्रिकी महाविद्यालय की टीम 116 रन ही बना सकी। स्पर्धा में निर्णायक की भूमिका अदा कर रहे क्रिकेट कोच राहुल और दिनेश ने भी अपने नीरक्षीर विवेक से सभी का सम्मान पाया।
समूची स्पर्धा का संचालन महाविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव डॉ सतीश यादव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मुकेश शर्मा, डॉ सुरेंद्र काद्यान, अजय कुमार, संजय कत्याल, एपीआईओ रोहित शर्मा एवं डॉ राजेश कुमार उपस्थित रहे।