जिला में शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुई सीईटी परीक्षा : उपायुक्त

Font Size

गुरूग्राम, 5 नवंबर। गुरूग्राम जिला में आज 5 नवंबर को सभी 47 परीक्षा केन्द्रों पर सीईटी की परीक्षा शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुई। परीक्षार्थियों की सुविधा का हर स्तर पर ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा, जिला में अलग-अलग स्थानों पर परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए हैल्पडेस्क लगाए गए थे।


यह जानकारी देते हुए आज उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि 5 व 6 नवंबर को आयोजित की जाने वाली परीक्षा में लगभग 82 हजार परीक्षार्थियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। जिला में 5 नवंबर को प्रातःकालीन सत्र में लगभग 65 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला में अलग-2 स्थानों पर सामुदायिक केन्द्रों व अन्य स्थानों पर ठहरने, खाने पीने तथा परिवहन आदि की व्यवस्था की गई थी। नकलरहित परीक्षा संपन्न करवाने के लिए 10 फलाइंग स्क्वाइड की टीमें लगाई गई थी। इसके अलावा, जिला में मुख्य मार्गों पर जीएमसीबीएल की 150 बसे लोकल रूटों पर लगाई गई थी। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति फेस रिकगनिशन तथा बायोमैट्रिक के जरिए सुनिश्चित की गई। परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश द्वार से लेकर कमरों में बैठने तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इसके अलावा, परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने के लिए जैमर भी लगाए गए थे।

You cannot copy content of this page