चरखी दादरी: प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, महान समाज सुधारक, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद बनारसी दास गुप्ता की जन्म जयंती पर अग्रवाल सभा व अग्रवाल वैश्य समाज चरखी दादरी द्वारा उन्हें याद करते हुए स्थानीय अग्रसेन धर्मशाला प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजन में अग्रवाल सभा पदाधिकारियों के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर स्व. बनारसी दास गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर ,उनके कार्यों को याद करते हुए कृतज्ञता प्रकट की गई ।
अग्रवाल सभा प्रधान बलराम गुप्ता व संरक्षक रविंदर गुप्ता ने बताया कि देश की आजादी के लिए, स्वतंत्रता संग्राम से लेकर राष्ट्र को अखंड व मजबूत बनाने व हरियाणा राज्य की उन्नति व प्रगति में उनकी अहम भूमिका रही है । उन्होंने अंग्रेजों व देसी रियासतों की दमनकारी नीतियों का विरोध करते हुए, प्रजामंडल आंदोलन व अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भाग लिया । जिसके परिणाम स्वरूप वे 1942 से 1944 के दौरान जेलों में भी बंद रहे। हरियाणा राज्य बनने के बाद 1968 के मध्यावधि चुनाव में भिवानी से विधायक निर्वाचित हुए। विभिन्न समय पर उन्होंने राज्य में बिजली मंत्री, वित्त मंत्री, कृषि मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य के विकास व प्रगति में अहम योगदान दिया ।
जन सेवा समिति प्रधान प्रदीप चिड़ियावाला व अग्रवाल सेवा संघ प्रधान राज कुमार गोयल ने बताया कि वे एक शिक्षाविद् होने के साथ-साथ हिंदी प्रेमी भी रहे । उन्होंने विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की स्थापना की, योग और प्रकृति प्रेमी होने के कारण भिवानी में प्राकृतिक चिकित्सालय की भी स्थापना की।
महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के प्रधान रेखराज देवसरिया व अग्रवाल सभा महासचिव ललित महाजन ने कहा कि उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी योगदान किया । वे सप्ताहिक “अपना देश” व “हरियाणा केसरी” समाचार पत्र के संपादक रहे गुप्ता जी ने राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक क्षेत्रों में जीवन पर्यंत सेवा की ,उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा ।
इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज संरक्षक लख्मीचंद बधवानियां व सुरेश ऐरण, अग्रवाल सेवा संघ के पूर्व प्रधान विशंभर देवसरिया, अग्रवाल सभा संरक्षक रविंद्र गुप्ता, प्रधान बलराम गुप्ता, उपप्रधान राजकुमार गोयल व पवन दिल्लीवान, महासचिव ललित महाजन, कोषाध्यक्ष जगदीश ऐरन, पवन गर्ग लुहानी वाला ,प्रेम मित्तल, महेंद्र ऐरण, अग्रसेन सेवा सदन प्रधान रेखराज देवसरिया, जन सेवा समिति प्रधान प्रदीप गर्ग, अशोक कोशिक, ओमप्रकाश आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।