प्रदेश में जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी के लिए मुस्तैद रहें अधिकारी: मुख्यमंत्री

Font Size

जलभराव से आम जन व किसानों को नहीं होनी चाहिए किसी तरह की परेशानी: मनोहर लाल

चंडीगढ़,  24 सितंबर :  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला उपायुक्तों को जलभराव वाले क्षेत्रों से जल्द से जल्द पानी की निकासी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जलभराव पर लगातार निगरानी बनाएं रखें। जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए, ताकि आम जन व किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए ज़िलों में आवश्यक मशीनरी जैसे पंप, मोटर एचडीपीई पाईप इत्यादि की व्यवस्था की जाए।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आगामी एक दो दिनों तक  बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इसके चलते आबादी क्षेत्रों और खेतों में पानी खड़ा हो सकता है। जिससे आम जनता को परेशानी हो सकती है और किसानों की फसल को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने जनता की परेशानी को समझते हुए जलभराव वाले क्षेत्रों में अधिकारियों को लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

You cannot copy content of this page