उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी फरीदाबाद जिले को कई परियोजनाओं की सौगात

Font Size

फरीदाबाद, 4 सितंबर। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार के सड़क निर्माण से संबंधित नौ विभाग हैं। इन सभी विभागों के सड़क निर्माण से संबंधित कार्यों को लेकर कई बार तालमेल की कमी सामने आती है। ऐसे में बेहतर तालमेल के लिए एक संयुक्त पोर्टल तैयार किया जाए और सभी सड़कों का विवरण उस पर अपडेट रहे।

उपमुख्यमंत्री ने रविवार को लघु सचिवालय में पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ फरीदाबाद व गुरुग्राम की रोड कनेक्टीविटी को लेकर मीटिंग में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, हमें प्रत्येक परियोजना को इस ढंग से तैयार करना है ताकि वह आगामी दशकों तक भी कारगर रहे। उन्होंने मीटिंग में ग्रुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा होते हुए गाजियाबाद तक की कनेक्टिविटी को लेकर तैयार किए जा रहे प्रस्ताव पर भी चर्चा की।

जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने फरीदाबाद को 302 करोड़ की लागत की परियोजनाऐं के रूप में दी है उन्होंने फरीदाबाद गुड़गांव नोएडा गाजियाबाद की कनेक्टिविटी की परियोजना के एवं जेवर हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी की परियोजना को सराहा एवं उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में आशुतोष गर्ग दीपक चौधरी अरविंद भारद्वाज तेजपाल डागर करामत अली किशन कपासिया भारत यादव गजेंद्र भड़ाना अमर बजाज हरिराम किराड़ करामत अली अमर नरवत परविंदर सिंह जग्गी मेंबर कुलदीप तेवतिया दीपक चौधरी हरमीत कौर नलिन हुड्डा निशांत रस्तोगी राजेश रावत असगर खान संदीप कपासिया नंदराम पाहिल अनिल भाटी मनोज गोयल रवि शर्मा बंसीलाल कुकरेजा विशाल भाटिया राहुल झा गगन अरोड़ा नवीन सहगल अरविंद शर्मा राहुल गोस्वामी अजय भड़ाना सतीश फोगाट राकेश गर्ग डॉक्टर एसपी सिंह बल्ली ठाकुर प्रदीप चौधरी बेगराज नागर सरवन करहाना लतीफ कुरेशी डालचंद सारण उमेश भाटी अजय भड़ाना नीरज डोगरा अरुण सोरात सीमा सितोरिया रविंद्र चंदीला श्वेता शर्मा अख्तर हुसैन राजाराम प्रेम कृष्ण आर्य व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

You cannot copy content of this page