जिला प्रशासन की अगुवाई में कलाग्राम -कला सम्मान कार्यक्रम आयोजित : संगीतज्ञ पंडित विजय शंकर मिश्र सहित 25 कलाकारों को सम्मानित किया

Font Size

5 अलग-अलग श्रेणियों के तहत 25 कलाकारों का किया गया था चयन 

– उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

– डीसी बोले , विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों को मंच प्रदान करना कलाग्राम सोसाइटी का उद्देश्य
*
गुरुग्राम 28 अगस्त । आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर-44 अपेरल हाउस में कलाग्राम- कला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्द संगीतज्ञ पंडित विजय शंकर मिश्र सहित गायन वादन , नृत्य तथा रंगमंच के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 25  कलाकारों को जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव द्वारा सम्मानित किया गया।

जिला प्रशासन की अगुवाई में कलाग्राम -कला सम्मान कार्यक्रम आयोजित : संगीतज्ञ पंडित विजय शंकर मिश्र सहित 25 कलाकारों को सम्मानित किया 2कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर गुरुग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी धीरा खंडेलवाल, एम डी अस्थाना, कोमल आनंद तथा अनिल राजदान उपस्थित रहे। इनके अलावा कार्यक्रम में कलाग्राम सोसायटी से शिखा तथा भारी संख्या में दर्शक भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर अपने विचार रखते हुए गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कलाग्राम सोसायटी का गठन 3 वर्षों पूर्व किया गया था ताकि जिला में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों जैसे नृत्य वादन, फाइन आर्ट, थिएटर, गायन आदि को मंच प्रदान किया जा सके और लोग इन सांस्कृतिक विधाओं को करीब से जानते हुए इससे जुड़े। उन्होंने कहा हालांकि कोरोना काल के दौरान इस प्रकार की गतिविधियों में अपेक्षाकृत कमी आई थी लेकिन पिछले 6 महीनों में कला ग्राम सोसायटी द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोगों तक कला के महत्व को पहुंचाने का प्रयास किया गया है।जिला प्रशासन की अगुवाई में कलाग्राम -कला सम्मान कार्यक्रम आयोजित : संगीतज्ञ पंडित विजय शंकर मिश्र सहित 25 कलाकारों को सम्मानित किया 3

कलाग्राम कला-सम्मान पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि कलाग्राम सोसायटी द्वारा जिला के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के इवेंट करवाए जाएंगे ताकि कलाकारों को पहचान मिले और उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मंच प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि कलाग्राम सोसायटी द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों की प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए एक्टिविटी कैलेंडर भी तैयार किया गया है। उन्होंने जिला वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपना भरपूर समर्थन व सहयोग जिला प्रशासन को देते रहें ताकि सभी क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों की प्रतिभा व कला को लोगों के बीच पहुंचाया जा सके।

जिला प्रशासन की अगुवाई में कलाग्राम -कला सम्मान कार्यक्रम आयोजित : संगीतज्ञ पंडित विजय शंकर मिश्र सहित 25 कलाकारों को सम्मानित किया 4कार्यक्रम में 5 अलग-अलग श्रेणियों जैसे नृत्य, थिएटर, फिल्म ,डॉक्यूमेंट्री, संगीत तथा विजुअल आर्ट्स के तहत भारतीय सभ्यता, संस्कृति तथा शास्त्रीय संगीत से जुड़ी विभिन्न विधाओं के 25 कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भरतनाट्यम की प्रस्तुति प्रिया वेंकट रमन द्वारा दी गई जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। इसी प्रकार बिरजू महाराज जी के शिष्या जय श्री आचार्य ने कत्थक तथा सुधांशु बहुगुणा के ग्रुप द्वारा समूह गान प्रस्तुत किया गया जिसमें उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

जिला प्रशासन गुरुग्राम की ओर से जिन कलाकारों को दिया गया कलागौरव सम्मान:जिला प्रशासन की अगुवाई में कलाग्राम -कला सम्मान कार्यक्रम आयोजित : संगीतज्ञ पंडित विजय शंकर मिश्र सहित 25 कलाकारों को सम्मानित किया 5

नृत्य

1. जयश्री आचार्य जी (कथक)
2. वाणी भल्ला पाहवा जी(मोहिनीअट्टम)
3.. शोभना झा जी(कथक)
4.प्रिया वेंकटरमन जी(भरतनाट्यम)
5. गीतांजलि आचार्य जी(ओडिसी)

थियेटर :

6. मोहन कांत जी
7. आशुतोष शेलत जी
संगीत
8. सुधांशु बहुगुणा जी
9. गीतेश मिश्रा जी

विजुअल आर्ट्स

10. संगीता सिंह जी(fine arts)
11. संगीता मूर्ति जी (fine arts)
12. गोपाल नामजोशी जी(sculpturist)

फिल्म्स/डॉक्यूमेंट्री:

13. सविता राज हीरेमठ जी
14. राज हीरेमठ जी (Hiremath)

 

कला रत्न सम्मान

15. ज्योत्सना राणा जी(संगीत)
16. जगन्नाथ पांडा जी(आर्ट्स)
17. रूपचंद जी(आर्ट्स)
18. पंडित विजय शंकर जी(संगीत)
19. महेश वशिष्ठ जी(थियेटर)

कला निधि सम्मान

20. बी. एन. आर्यन जी(director folk arts and craft musem)
21. आदित्य आर्य जी (Director Museocamera)

कला कर्णधार सम्मान

22. ऋषि शर्मा(संगीत)
23. आनंदी रे (कथक)
24. अनुशिका चौधरी(भरतनाट्यम)

स्पेशल कैटेगरी

25. शिवलाल(सेरेब्रल palsy se grasit)
विजुअल आर्टिस्ट, दीपाश्रम अनाथालय

You cannot copy content of this page