वैश्य समाज ने रचा इतिहास: एक साथ सभी विधानसभा मुख्यालयों पर किया वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान समारोह

Font Size

वरिष्ठ नागरिक हैं देश नींव, इन्ही से साकार हो पाया है आजादी का अमृत महोत्सव इन्हे बेकार न समझे: अशोक बुवानीवाला

नारनौल। स्थानिय श्री अग्रवाल सभा नई अनाज मंडी में अग्रवाल वैश्य समाज के द्वारा वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसको लेकर समाज ने इतिहास रच दिया है क्योंकि यह समारोह न सिर्फ नारनौल अपितु प्रदेश के सभी विधानसभा मुख्यालयों पर एक साथ अयोजित किया गया था। नारनौल में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के सम्मानीय अंग हैं। उनका सम्मान हमारी सामाजिक सभ्यता का परिचायक हैं। आज देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव बडे धूमधाम से मनाया जा रहा है लेकिन अगर देखा जाए तो उसकी नींव रखने वाले ये हमारे वरिष्ठ नागरकि ही है। लेकिन ये दूर्भाग्य की बात है कि इस महोत्सव के असली हकदारों को हमने कभी कुछ नहीं दिया है। यहां तक की भारत मे तो 70 वर्ष की आयु के बाद वरिष्ठ नागरिक चिकित्सा बीमा के लिए पात्र नहीं समझे जाते है वहीं उन्हें ईएमआई पर ऋण तक नहीं मिलता है। न ही ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है और न ही उन्हें आर्थिक काम के लिए कोई नौकरी दी जाती है। इसलिए वे दूसरों पर निर्भर हैं। उन्होंने अपनी युवावस्था में सभी सरकारी करों का भुगतान किया था बावजुद उसके अब सीनियर सिटीजन बनने के बाद भी उन्हें सभी के समान ही टैक्स चुकाने होते हैं।

वैश्य समाज ने रचा इतिहास: एक साथ सभी विधानसभा मुख्यालयों पर किया वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान समारोह 2


उन्होने वरिष्ठ नागरिकों की पीड़ा पर बोलते हुए कहा कि भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई योजना नहीं है। रेलवे पर 50प्रतिशत की छूट भी बंद कर दी गई। यह एक भयानक और पीड़ादायक बात है। श्री बुवानीवाला ने सरकार को आगाह करते हुए आगे कहा कि अगर परिवार के वरिष्ठ सदस्य नाराज हो जाते हैं, तो इसका असर चुनाव पर पड़ेगा और सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यदि सरकारें ही ऐसा करेंगी तो फिर वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल कौन करेगा? सरकार के द्वारा उन्हे कमजोर समझकर नजरअंदाज करना महंगा पड सकता है क्योंकि वरिष्ठों में सरकार बदलने की ताकत होती है।

वैश्य समाज ने रचा इतिहास: एक साथ सभी विधानसभा मुख्यालयों पर किया वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान समारोह 3


वैश्य नेता ने कहा कि यह सरकार गैर-नवीकरणीय योजनाओं पर बहुत पैसा खर्च करती है, लेकिन यह कभी नहीं महसूस करती है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक योजना तो बना दी जाए। इसके विपरीत बैंक की ब्याज दर घटाकर वरिष्ठ नागरिकों की आय कम की जा रही है। अब तो लगता है कि एक भारतीय वरिष्ठ नागरिक होना एक अपराध सा हो गया है। अग्रवाल वैश्य समाज आज प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य वैश्य समाज को संगठित कर राजनीति में समुचित भागीदारी करना है। इसके साथ ही अब अग्रवाल वैश्य समाज के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की मांग को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष बुवानीवाला ने कहा कि जिस वर्ग की तरफ सरकारें तक ध्यान नहीं देती है उस वर्ग की भावनाओं को अग्रवाल वैश्य समाज ने समझा है और आज प्रदेश के हर नगर व क़स्बे में उनका सम्मान किया जा रहा है।
श्री बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज आज महिला, युवा, छात्र एवं अन्य इकाईयों के सहयोग से निरंतर वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी के प्रण को जिंदा रखे हुए है आज उसमे एक प्रण और जुड गया है वो है वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान और अनके हितों की लड़ाई लड़ता रहेगा।

वैश्य समाज ने रचा इतिहास: एक साथ सभी विधानसभा मुख्यालयों पर किया वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान समारोह 4


वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईपीएस सिद्धांत जैन (एएसपी महेन्द्रगढ) ने कहा कि आज हम जिस मुकाम पर है युवा जो भी समाज या देश के लिए कर रहा है उसमें इन बुजुर्गों का और इनकी प्रेरणाओं का विशेष महत्व है। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे प्रमुख समाज सेवी ललित भगेरिया, मेरठ से प्रमुख नेता व अधिवक्ता श्री अनिल अग्रवाल ‘सुभाष’, नेमीचन्द जैन, नगर पार्षद संदीप जैन, डॉ. दिनेश गर्ग, अग्रवाल सभा के पूर्व महामंत्री संजय गर्ग व रोटरी कल्ब के प्रधान पारस चौधरी ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया। समारोह में सम्मान पाकर झुर्रियों वाले चेहरे खिल उठे और मुख्यअतिथियों व पदाधिकारियों पर आशीर्वाद व दुवाओं की ब्यौछार करने लगे। यह कार्यक्रम इसलिए भी भव्य व अपने आप में अलग रहा क्योंकि यह अग्रवाल वैश्य समाज के द्वारा पूरे प्रदेश भर की सभी विधानसभा इकाईयों पर आयोजित किया गया था और हर जगर बुजुर्गों को सम्मान दिया गया। इस अवसर पर समाज के प्रदेश अपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, जिला अध्यक्ष संदीप नूनीवाला, अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिला युवा अध्यक्ष रवि गर्ग(मोनू भाटा), जिला महिला अध्यक्ष गीता गोयल व जिला महासचिव जगमोहन गर्ग सहित सैकडों वैश्य बंधु व सम्मान पाने वाले वरिष्ठ नागरिक एवं उनके परिवार के लोग शामिल थे।

You cannot copy content of this page