नई दिल्ली : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुनिया के देशों को खरी खरी सुना दी है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा. यह भारत का नैतिक कर्तव्य और दायित्व है. उन्होंने बल देते हुए कहा कि उन्हें अपने देश की जरूरतों को पहले ध्यान में रखना है और उसके मुताबिक फैसला करना है.
अपनी बात को साफ़ शब्दों में रखने के आदी भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि यूरोप मध्य पूर्व और अन्य दूसरे देशों से तेल खरीद रहा है तो भारत को भी सबसे अच्छा सौदा पक्का करने का हक है. विदेश मंत्री ने बैंकॉक में 16 अगस्त को भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में रूस से तेल खरीदने के अपने रूख को साफ किया.
उन्होंने भारत के इस कदम को पूरी तरह जायज ठहराया. विदेश मंत्री जयशंकर ने बैंकॉक में भारतीय समुदाय से बातचीत के दौरान कहा कि हर देश बढ़ती ऊर्जा की कीमतों को कम करने के लिए सबसे अच्छा और मुफीद सौदा पक्का करने की कोशिश करेगा और भारत ठीक ऐसा ही कर रहा है.