आजादी के 75 वर्ष बाद गुलामी के प्रतीक ‘हैली‘ शब्द से मिली मुक्ति

Font Size

– विधायक सत्यप्रकाश जरावता व पटौदी क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
– आभार जताने पटौदी क्षेत्र के लोग भारी संख्या में गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह पहुंचे

गुरुग्राम, 16 अगस्त। पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने आजादी के 75 वर्ष बाद गुलामी के प्रतीक ‘हैली‘ शब्द से मुक्ति मिलने पर विधायक सत्यप्रकाश जरावता तथा पटौदी क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। पटौदी विधानसभा क्षेत्र के लोग आज सीएम का आभार व्यक्त करने आज गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री का पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

हरियाणा सरकार ने पटौदी नगर पालिका तथा हेलीमंडी नगर पालिका (राजस्व संपदा जाटौली) तथा आसपास के 10 गांवों को मिलाकर नगर परिषद, पटौदी -मंडी बनाने की घोषणा की है और इसका नामकरण पटौदी मंडी नगर परिषद् कर दिया है। इस पर पटौदी क्षेत्रवासियों ने अपने विधायक सत्यप्रकाश जरावता के साथ मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि ‘हैली‘ शब्द से आखिरकार हमें मुक्ति मिली है। लोगों का कहना था कि हेली एक अंग्रेज गवर्नर था। इस संबंध में शहरी स्थानीय निकाय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार गांव नरहेड़ा, जनौला, रामपुर, छावन, मिल्कपुर, मिर्जापुर, मुबारकपुर, देवलावास, हेड़ाहेडी तथा खानपुर इस नए नगर परिषद, पटौदी-मंडी का हिस्सा होंगे।

गौरतलब है कि लोगों का कहना था कि हेली एक अंग्रेज गवर्नर था। उसके नाम से नगर का नाम उचित नहीं है।

You cannot copy content of this page