पाकिस्तानी युद्धपोत ने श्रीलंका में डाला लंगर, शेख हसीना मना रहीं मातम

Font Size

नई दिल्ली :  पाकिस्तान के चीन निर्मित युद्धपोत को बांग्लादेश ने जगह नहीं दी लेकिन उसे श्रीलंका में लंगर डालने की जगह मिल गई है. खबर है कि श्रीलंका ने चीन निर्मित पाकिस्तान के युद्धपोत पीएनएस तैमूर को कोलंबो में रुकने की अनुमति दे दी है.

पाकिस्तानी पोत को बांग्लादेश सरकार ने उनके चटगांव बंदरगाह पर रुकने की अनुमति देने से इनकार क्र दिया था .

 

बताया जाता है कि यह पोत 15 अगस्त को पाकिस्तान नौसेना में शामिल होने के लिए आ रहा है. शंघाई से कराची की यात्रा के दौरान युद्धपोत को सात से 10 अगस्त तक चटगांव बंदरगाह के बाहर लंगर डालना था.

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार ने पीएनएस तैमूर को रुकने की अनुमति देने से इनकार कर दिया क्योंकि अगस्त का महीना प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए शोक का महीना है. उनके पिता शेख मुजीब-उर-रहमान की 15 अगस्त 1975 को हत्या कर दी गई थी.

You cannot copy content of this page