सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद ही हरियाणा में एस सी कोटे के कर्मचारियों  को मिलेगी पदोन्नति

Font Size

चंडीगढ़ :  राज्य में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों (वर्ग -1 एवं वर्ग -II) को पदोन्नति में आरक्षण देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  ने कहा कि अभी अलग-अलग मामलों में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने बाकी हैं और जो भी निर्णय आएगा उसके बाद सभी प्रक्रियाएं पूरी कर इसे लागू कर दिया जाएगा।

मनोहर लाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में इन मामलों में अगली सुनवाई 17 अगस्त को है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जैसे ही निर्णय आएगा तो हम सभी प्रक्रियाएं और सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर 3 महीने में इसे लागू करेंगे। उनका कहना था कि जिस पद्धति में केंद्र सरकार में आरक्षण दिया जा रहा है, उसी पद्धति में हरियाणा में लागू करेंगे।

You cannot copy content of this page