– शहीदों की याद में पौधारोपण अभियान का आयोजन
– महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणधीर सिंह ने ‘ए मेरे प्यारे वतन’ गाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
गुरुग्राम, 26 जुलाई। राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 में एसोसिएशन ऑफ प्रॉपर्टी प्रोफेशनल्स के सहयोग से कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम के प्राचार्य डॉ. विरेंद्र अंतिल ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। राजनीति शास्त्र की वरिष्ठ प्राध्यापिका (रिटा.) डॉ मधु गर्ग विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रही। कार्यक्रम के आरम्भ में कारगिल युद्ध के दौरान भारत के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रणधीर सिंह ने ‘ए मेरे प्यारे वतन’ गीत के माध्यम से शहीदों को नमन किया।
इस मौके पर विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को सम्बोधित करते हुए डॉ विरेंद्र अंतिल ने कहा कि एक वृक्ष हमें छाया, ऑक्सीजन, फल प्रदान करता है। गुरुग्राम जैसे शहर में जहां प्रदूषण बहुत अधिक हो गया है अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की आवश्यकता है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्ष ही एकमात्र सहारा हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के लिए यह समय सर्वश्रेष्ठ है। सभी को इस मौसम में पौधे लगाने चाहिए तथा उनकी परिवार के सदस्यों की तरह देखभाल करनी चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। शहीदों को याद करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणधीर सिंह ने कहा कि हमारे देश के जवान सरहद पर बहुत कम तापमान में खड़े रहकर हमारी रक्षा करते हैं। हमें उन माता-पिता का सम्मान करना चाहिए जो अपने बच्चों को देश की रक्षा के लिए समर्पित कर देते हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता है।
डॉ मधु गर्ग ने पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे लिए पेड़ अति आवश्यक हैं। सभी को पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन ऑफ प्रॉपर्टी प्रोफेशनल्स के अध्यक्ष रिक्की शर्मा ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ कृष्णा मल्हान, सुमन अहलावत, संजय कात्याल, राजेश, सोनिया सचदेवा, सुरेंद्र यादव, योगेश कपूर, मितेश, संदीप, टिम्मी सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, प्राध्यापिकाओं एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।