आज़ादी का अमृत महोत्सव : भरतनाट्यम समूह नृत्य के माध्यम से दी जाएगी ‘स्वराज से स्वरावली तक‘ की प्रस्तुति

Font Size

– 24 जुलाई को सेक्टर 44 के अपैरल हाउस में होगा कार्यक्रम , आमजन के लिए प्रवेश निःशुल्क

– गूगल फ़ॉर्म भरकर अपनी सीट करें बुक, ताकि शो देखने में ना हो परेशानी

गुरूग्राम, 22 जुलाई। जिला प्रशासन की कलाग्राम सोसायटी इस बार कला एवं भारतीय संस्कृति के अनेकों के रंगो के साथ लौट रही है। कलाग्राम सोसायटी द्वारा 24 जुलाई रविवार की शाम 6 बजे अपैरल हाउस ऑडिटोरियम, सैक्टर-44 में ‘स्वराज में स्वरावलि तक‘ विषय पर आकर्षक प्रस्तुति दी जा रही है जिसमें प्रख्यात नृत्यांगना श्रीमती प्रिया वेंकटरमन और उनकी शिष्याऐं भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम की सामूहिक प्रस्तुति देंगी। इसके साथ साथ कार्यक्रम में कला के अनेको रूप देखने को मिलेंगे। इस कार्यक्रम में आमजनता के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अपनी सीट बुक करने के लिए गूगल फार्म- https://docs.google.com/forms/d/1J2QYnLASnCT2eWhyuhnIcwIcOA-4zNxwyKo4-2dF0MQ/edit पर क्लिक कर सकते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि कलाग्राम में भारत के प्रसिद्द शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम के सामूहिक नृत्य के माध्यम से ‘स्वराज से स्वरावली तक‘ की प्रस्तुति दी जा रही है। यह एक अद्भुत कार्यक्रम होगा जिसमें शास्त्रीय नृत्य, भाव एवं मुद्राओं के माध्यम से 19वीं शताब्दी में भारत में विदेशी शासन के विस्तार के विरुद्ध कुछ प्रमुख घटनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।

भारत की प्रसिद्ध नृत्यांगना  प्रिया वेंकटरमन तथा उनकी शिष्याओं द्वारा यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। श्रीमति प्रिया गुरुग्राम में पिछले 20 वर्षों से भरतनाट्यम का प्रशिक्षण तथा उसके सरल रूप को जन जन तक पहुंचाने का काम अपनी संस्था ‘नृत्यदीक्षा‘ के माध्यम से कर रही हैं।

You cannot copy content of this page