नूंह में खनन माफिया द्वारा डंपर चढाकर डीएसपी की हत्या करने का मामला
इस मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी-अनिल विज
डीएसपी के परिवारजनों को मिलेगें एक करोड रूपए-विज
चण्डीगढ़, 19 जुलाई ; हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज नूंह में खनन माफिया द्वारा डंपर चढाकर डीएसपी की हत्या करने के मामले में कहा कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
श्री विज आज यहां पत्रकारों द्वारा नंूह में डीएसपी की हत्या के मामले में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सबको राउंडअप किया जा रहा है-विज
उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने उसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं, सारे जिले की पुलिस और आसपास के जिलों की पुलिस व रिजर्व पुलिस को बुलाना पडता है तो बुलाकर इनको पकडा जाए लेकिन किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा’’। उन्होंने कहा कि किसी को भी छोडा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सबको राउंडअप किया जा रहा है।
खनन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि खनन के संबंध में वे कुछ नहीं कह सकते क्योंकि खनन का अलग से विभाग है, अलग से मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि खनन विभाग जब पुलिस को बुलाता है तभी पुलिस मुहैया करवाई जाती है, इसी डयूटी को अंजाम देते हुए हमारे डीएसपी की जान गई है और उनके साथ पूरी टीम थी।
विधायकों को मिली धमकी मामला, केन्द्रीय एजेंसियों का सहयोग लिया जा रहा है-विज
विधायकों को मिली धमकी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने एसटीएफ को केस दिया हुआ हैं। उन्होंने कहा कि धमकी वाला फोन विदेश से आया है और इस मामले में केन्द्रीय एजेंसियों का भी सहयोग लिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसटीएफ काफी आगे बढ चुकी हैं और पूरी कार्यवाही कर रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस मामले की तह तक हम अवश्य पहुंचेगेें।
हरियाणा पुलिस पूरी तरह सक्रिय, गैंगस्टरों को पकडा जा रहा है-विज
विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुडा के गैंगस्टरों के संबंध में दिए गए ब्यान के सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही जींद में हरियाणा पुलिस ने दो गैंगस्टरों को पकडा हैं और इन गैंगस्टरों को गोली भी लगी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हैं और पुलिस ऐसे बदमाशों को बख्शती नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है और लगभग 400 लोगों को गिरफतार किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं हर सप्ताह फीडबैक लेता हूं कि कितने बदमाशों को राउंडअप किया गया, कितने ड्रग्स पकडे।
हरियाणा में अपराधी निरूत्साहित हैं- विज
अपराधियों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा में अपराधी निरूत्साहित हैं और सिद्धू मुसेवाला को मारने वाले गैंग के लोगों को भी हरियाणा पुलिस की एसटीएफ ने पकडा है, पुलिस सक्रिय है।
डीएसपी के परिवारजनों को मिलेगें एक करोड रूपए
डीएसपी सुरेन्द्र सिंह के संबंध में पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डीएसपी के परिवारजनों को सरकार की नीति के तहत राशि मुहैया होगी जिसके तहत जिस बैंक से पुलिस विभाग से वेतन दिया जाता हैं, 50 लाख रूपए बैंक देगा और 50 लाख रूपए सरकार देगी, कुल एक करोड राशि मिलेगी।