अब संसद परिसर में कोई भी सांसद धरना व प्रदर्शन नहीं कर पायेंगे : नए आदेश पर कांग्रेस का विरोध

Font Size

नई दिल्ली :  अब संसद परिसर में कोई भी सांसद धरना व प्रदर्शन नहीं कर पायेंगे . इस सम्बन्ध में एक आदेश सेक्रेटरी जेनरल की ओर से जारी किया गया है. इसको लेकर भी कांग्रेस पार्टी विरोध जताने लगी है. जाहिर है संसद में जनहित के किसी विषय को लेकर हंगामा होने के बाद सम्बंधित पार्टी के सांसद व नेता स्नास्द के गेट पर प्रदर्शन करते थे . बाद में महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापित होने के बाद धरना व प्रदर्शन का सिलसिला गांधी की मूर्ति के पास शुरू हो गया. लेकिन अब इस नए आदेश से उस पर रोक लगने के आसार हैं. हालांकि यह बहुत कुछ विपक्षी सांसदों के रवैये पर निर्भर करेगा .

उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही संसद में  इस्तेमाल होने वाले कई शब्दों को असंसदीय करार देने पर विपक्षी दलों ने सरकार पर प्रहार किया था अब संसद परिसर में धरने पर रोक लगाए जाने की बात सामने  आने से न्आय बखेड़ा खड़ा हो गया है.

इस समबन्ध में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सेक्रेटरी जेनरल  की ओर से जारी एक आदेश को ट्विटर पर शेयर किया है. इस आदेश कहा गया है कि अब संसद परिसर में कोई भी सदस्य धरना, हड़ताल और भूख हड़ताल नहीं कर सकेगा. इसे कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए विषगुरु का जयजयकार बताया है.

 

 

जयराम रमेश ने संसद के सेक्रेट्री जनरल के लेटर को शेयर करते हुए लिखा है कि, विषगुरु का नया जयजयकार… D(h)arna मना है! … जो लेटर कांग्रेस नेता ने शेयर किया है, उसमें लिखा गया है कि सदस्य संसद के परिसर को किसी भी धरना प्रदर्शन, हड़ताल या भूख हड़ताल के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. किसी भी धार्मिक समारोह के लिए भी आयोजन नहीं किया जा सकता. सभी सदस्यों का सहयोग जरूरी है.

You cannot copy content of this page