जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: कस्बे में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का स्थापना दिवस कार्यक्रम पारस जैन के मुख्य आतिथ्य, ओमप्रकाश मोदी के विशिष्ट आतिथ्य व मोरमुकुट जैन की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम के तहत अपने सम्बोधन में अध्यक्ष मोरमुकुट जैन ने बताया कि अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना 13 जुलाई 2013 को गई थी जो कि आज यह संगठन वट वृक्ष का रूप ले चुका है यह संगठन विश्व के कई देशों में फैला हुआ है तथा भारत में भी विभिन्न राज्यों में जिले तथा तहसील स्तर पर इसकी शाखाएं मौजूद हैं। वैश्य समाज को एकजुट रखने के लिए पारस जैन तथा ओमप्रकाश मोदी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन की एकजुटता पर बल दिया। इस दौरान मुख्य रूप से मंत्री भूपेंद्र खंडेलवाल, दिनेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष तोताराम खंडेलवाल, सहमंत्री प्रदीप जैन, हरीश खंडेलवाल, सुभाष खंडेलवाल, देवेंद्र अग्रवाल, अजय जैन, तरुण जैन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।