उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित 13 उम्मीदवार निर्वाचित घोषित

Font Size

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए.  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित सभी 13 उम्मीदवारों को  रिटर्निग ऑफिसर बृज भूषण दुबे ने आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया । सभी अगले छह साल  के लिए निर्वाचित घोषित किये गए हैं. इनमे भाजपा के नौ जबकि समाजवादी पार्टी के भी चार उम्मीदवार शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि आज निर्वाचित घोषित उम्मीदवारों में योगी आदित्यनाथ सरकार के सात मंत्री शामिल हैं। इनमें केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दया शंकर मिश्रा ‘दयालु’, जे.पी.एस. राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी और दानिश आजाद अंसारी और दो अन्य – लखनऊ भाजपा प्रमुख मुकेश शर्मा और बनवारीलाल डोहरे हैं ।

सोमवार को चुने गए समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, जसमीर अंसारी, पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव के बेटे मुकुल यादव, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के लिए अपनी करहल सीट खाली की थी और शाहनवाज खान शामिल हैं।

You cannot copy content of this page