नई दिल्ली/ कोलकाता : पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा विजयी घोषित किए गए हैं . उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 3 लाख 75 हजार मतों से पराजित किया. दूसरी तरफ बालीगंज विधानसभा से हुए उपचुनाव में बाबुल सुप्रियो ने भी जीत हासिल कर ली है . दोनों ही उम्मीदवार टीएमसी से मैदान में उतरे थे.
उनकी जीत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि ” मैं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को यह निर्णायक जनादेश देने के लिए आसनसोल लोकसभा क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं” . उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि ह” म इसे अपने मां माटी मानुष संगठन के लिए अपने लोगों का हार्दिक नव वर्ष का स्वरूप हार मानते हैं” . उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि ” हम पर फिर से मतदाताओं ने भरोसा जताया है ” . उन्होंने मतदाताओं का शुक्रिया किया है।
उल्लेखनीय है कि आसनसोल लोकसभा क्षेत्र झारखंड राज्य के धनबाद जिले से लगता हुआ इलाका है. इस क्षेत्र में हिंदीभाषी मतदाता निर्णायक भूमिका अदा करते रहे हैं .
माना जा रहा है कि इसी फार्मूले को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शत्रुघ्न सिन्हा को टीएमसी का उम्मीदवार बनाया . यह यह सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा में रहे बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.