गुरूग्राम : मिशन भारतीय नव वर्ष के राष्ट्रीय संयोजक व हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक अजय सिंहल ने बताया कि मिशन भारतीय नव वर्ष के बैनर पर कामधेनु गोधाम गुरुग्राम में प्रत्येक वर्ष की भांति अर्घ्यदान का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें सैकड़ों की संख्या में प्रातः 5:30 बजे जल का लोटा लेकर लोग अर्घ्य दान करने के लिए पहुंचे।
मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की उपाध्यक्षा विदच रावल ने बताया कि भारतीय नव वर्ष वैज्ञानिक व प्रकृति सम्मत है। जबकि अंग्रेजी नववर्ष झूठ पर आधारित है। उन्होंने वैज्ञानिक तरीके से भारतीय काल गणना की विस्तृत व्याख्या की।
इस अवसर पर गायक सचिन गक्खर ,प्रवीण तथा वंश मित्तल ने सुंदर गीतों का प्रस्तुतीकरण किया।
कवियत्री वीणा अग्रवाल , इंदु राज निगम व लाडो कटारिया ने विभिन्न विषयों पर काव्य पाठ किया। नृत्यांगना गरिमा जोहरी की शिष्या ने बेहतरीन हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत किया।
आए हुए सभी बंधु बहनों ने यज्ञ में अपनी अपनी आहुति डाली। उसके बाद पंचामृत, मिश्री व नीम की पत्ती का प्रसाद सबको वितरित किया गया। यह कार्यक्रम पंडित कृष्ण मुरारी जी द्वारा संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य रस्म अर्घ्यदान को बड़े ही सुंदर ढंग से आए हुए बंधुओं ने पूरा किया। भगवान भास्कर की प्रथम रश्मिओं को जल से अर्घ्य दिया गया। मंगल वेश में आए सभी अर्घ्य दानियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर नववर्ष की खुशी मनाई। अंत में गौ माता की परिक्रमा कर दर्शन करके कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने की। जबकि धन्यवाद ज्ञापन कामधेनु गो धाम के अध्यक्ष पूरन यादव लोहचब ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार पूनम पांडे अनिल आर्य, पतंजलि योगपीठ से दीपक आर्य, विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री यशवंत शेखावत, वरिष्ठ समाजसेवी मदन गोपाल सिंगला, हिंद हित सेना के श्रवण दुबे, जगदंबिका पाल, मीनाक्षी सक्सेना, अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के राष्ट्रीय सचिव राजीव मित्तल, अग्रवाल सम्मेलन के अमित गुप्ता , बलजीत यादव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क प्रमुख प्रदीप शर्मा, राष्ट्रीय सिख संगत के गुरजिंदर जीत सिंह, शम्मी अहलावत, सुशीला यादव, बी एल अग्ग्र्वाल,कोमल कटारिया, भरत सिंह यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।