युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है : अनिल विज

Font Size

हरियाणा के गृह मंत्री बोले :  किसी समस्या का समाधान बातचीत से भी हो सकता है

युद्ध होना है तो अस्पताल व शेल्टर होम्स पर हमले नहीं होने चाहिए

यूएनओ और वर्ल्ड फोरम को अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए

चंडीगढ़, 27 मार्च :  हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और किसी समस्या का समाधान बातचीत से भी हो सकता है।

श्री विज ने आज ट्वीट करके कहा कि “युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है परंतु अगर युद्ध होना है तो आम आदमी पर हमला नहीं होना चाहिए । अस्पताल पर शेल्टर होम्स पर हमले नहीं होने चाहिए । इसके लिए UNO और वर्ल्ड फोरम को अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए”।

उन्होंने कहा कि अगर युद्ध होना है तो आम आदमी पर हमला नहीं होना चाहिए जैसे कि अस्पताल व शेल्टर होम्स पर हमले नहीं होने चाहिए और यह उत्तरदायित्व युद्ध में शामिल देशों का होता है। उन्होंने कहा कि अगर इसका उल्लंघन होता है तो यूएन कम्युनिटी और वर्ल्ड फोरम को अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए और आम आदमी की जिंदगी बचानी चाहिये।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन – रूस युद्ध को एक महीने से ज्यादा हो गया है और इस युद्ध के दौरान यूक्रेन में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। इस युद्ध के दौरान यूक्रेन के विभिन्न शहरों से लोगों को पलायन करके दूसरे देशों में जाना पड़ा है। इस युद्ध से सारी दुनिया प्रभावित भी हो रही है।

You cannot copy content of this page